टाइगर श्रॉफ को बहन कृष्णा श्रॉफ ने कंधे पर उठाया, देखें वीडियो

कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ को कंधों पर उठाया हुआ है. वहीं एक तस्वीर भी देखने को मिली, जिसमें टाइगर अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ-कृष्णा श्रॉफ टाइगर श्रॉफ-कृष्णा श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कृष्णा अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होती नजर आती हैं. कृष्णा और टाइगर दोनों ही अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. कृष्णा अक्सर अपने भाई संग फिटनेस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इस बार कृष्णा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं. कृष्णा ने अपने भाई टाइगर को कंधे पर उठाया हुआ है. 

Advertisement

कृष्णा ने ये वीडियो और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने भाई टाइगर को कंधों पर उठाया हुआ है. वहीं आप पिक्चर में टाइगर को अपनी मसल्स फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. कृष्णा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वे अपने भाई को उठाते हुए डगमगा जाती हैं. उनकी ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

मां ने किया पोस्ट पर कमेंट 
वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, "टाइगर श्रॉफ हमेशा मेरी रक्षा करते हैं और मैं हमेशा उनको आगे बढ़ाती हूं. टाइगर श्रॉफ के साथ मेरा मजेदार वीडियो देखिए." आप कृष्णा के इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो देख सकते हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कृष्णा पीछे की ओर झुक रही हैं. बता दें कृष्णा की इस पोस्ट पर उनकी मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट किया है उन्होंने लिखा, "बहुत शानदार मेरे बच्चों."

Advertisement

ब्वॉयफ्रेंड के साथ हुआ था ब्रेकअप
बता दें कि बीते साल 2020 के आखिर में कृष्णा श्रॉफ का बॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ब्रेकअप हो गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से रिक्वेस्ट की थी की वे हायम्स के साथ उनका नाम ना जोड़े. उन्होंने इसके लिए पोस्ट कर लिखा था, "आप सभी फैन क्लब बहुत प्यारे हैं, लेकिन मुझे एबन हायम्स के साथ टैग करना बंद करें. हम अब साथ नहीं है, इसलिए हम लोगों एक साथ जोड़ना बंद करें. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कितना पब्लिक था, धन्यवाद."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement