किच्चा सुदीप साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर माने जाते हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और रीजनल भाषाओं के अलावा बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा बन चुके हैं. किच्चा सुदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा वक्त बिता लिया है और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच अच्छी खासी जान-पहचान बनाई है. साल 2019 में वे सलमान खान के अपोजिट दबंग 3 में नजर आए और खूब वाहवाही लूटी. आइए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें.
किच्चा सुदीप का जन्म 2 सितंबर, 1973 को मैसूर में हुआ. उन्हें सुदीप नाम से भी जाना जाता है. एक्टर ने मुंबई के रोशन तनेजा एक्टिंग ऑफ स्कूल से अभिनय सीखा. पहले सुदीप काफी शर्मीले स्वभाव के थे. एक्टिंग सीखने के बाद उनकी पर्सनालिटी में काफी बदलाव हुआ. किच्चा सुदीप ने अपने करियर में संघर्ष के दिन भी देखे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से भी गुजर-बसर किया. एक समय ऐसा था जब सुदीप के पास गुजारा करने के लिए सिर्फ 500 रुपये ही हुआ करते थे. फिल्मों से उनका और उनके परिवार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था.
मगर सुदीप को फिल्मों और संगीत में गहरी रुचि थी. और उन्होंने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुनना पसंद किया. साल 1999 में स्पर्श फिल्म से सुदीप ने अपने करियर की शुरुआत की. मगर उन्हें बड़ा ब्रेकथ्रू मिला फिल्म हुच्चा से. फिल्म निर्देशक सुनील कुमार देसाई का सुदीप के करियर में बड़ा योगदान रहा. उन्होंने ही शरुआत में सुदीप को फिल्में दीं. अपने करियर के शुरुआती समय में किच्चा सुदीप ने सिर्फ कन्नड़ सिनेमा में काम किया. उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम फूंक था. इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया. ये एक हॉरर फिल्म थी.
दबंग 3 साबित हुई करियर की टर्निंग प्वाइंट
इसके बाद तो रामगोपाल वर्मा के साथ किच्चा सुदीप की जोड़ी सुपरहिट हो गई. दोनों ने रण, फूंक 2, रक्त चरित्र और रक्त चरित्र 2 फिल्म में साथ काम किया. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहचान किच्चा सुदीप को तब मिले जब बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के साथ उन्हें बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला. वे फिल्म दबंग 3 में सलमान खान से भिड़ते नजर आए. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. इसमें कोई दोराय नहीं है कि किच्चा सुदीप ने अपने अभिनय और मेहनत के दमपर लोगों का दिल जीता है और लोगों के दिलों में जगह बनाई है. दंबग 3 जैसे बड़े प्रोजेक्ट में काम करना निश्चित ही उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है.
aajtak.in