KGF 2 के क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी, डायरेक्टर ने संजय को बताया असली योद्धा

यश की इस फिल्म में संजय दत्त अधीर का किरदार निभा रहे हैं. यह एक निगेटिव किरदार है, जो यश के किरदार से टकराता नजर आएगा. संजय दत्त को इसी साल पता चला था कि वह लंग कैंसर का शिकार हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपना लाज करवाया और फिर KGF 2 की शूटिंग पर वापस लौटे.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

फिल्म KGF 2 की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है और लोग इस फिल्म को देखने का इंतजार लम्बे समय से कर रहे हैं. अब डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया है कि फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर लिया गया है. इस बात का ऐलान प्रशांत ने सोशल मीडिया पर किया. 

खत्म हुई KGF 2 की शूटिंग

Advertisement

प्रशांत ने फिल्म के सेट्स से कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर की हैं. इस ट्वीट में प्रशांत लिखते हैं, ''यह क्रेजी, थकाने वाला और बहुत बढ़िया शूट था. संजय दत्त असल जिंदगी के असली योद्धा हैं. यश के साथ काम करना किसी ट्रीट से कम नहीं है. क्लाइमेक्स शूटिंग का अंत हुआ. दुनिया के इस फिल्म को देखने का मैं इंतजार नहीं कर सकता. #KGFChapter2 सिनेमाघरों में आने वाली है.''

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि यश की इस फिल्म में संजय दत्त अधीर का किरदार निभा रहे हैं. यह एक निगेटिव किरदार है, जो यश के किरदार से टकराता नजर आएगा. संजय दत्त को इसी साल पता चला था कि वह लंग कैंसर का शिकार हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपना लाज करवाया और फिर KGF 2 की शूटिंग पर वापस लौटे. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि यह 2021 में आएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement