KGFChapter2: जुलाई 2021 में रिलीज होगी KGF 2, सामने आया नया पोस्टर 

बता दें कि फिल्म KGF Chapter 2 में 2018 में आई फिल्म KGF का सीक्वल है. इस फिल्म में रॉकी का सामना अधीरा से होगा. एक्टर संजय दत्त फिल्म में अधीरा का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी KGF 2 में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement
KGF 2 के एक्टर यश KGF 2 के एक्टर यश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच लम्बे समय से उत्साह बना हुआ है. आज संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया था कि शाम को रिलीज डेट कर ऐलान किया जाएगा. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श संग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी. 

Advertisement

KGF चैप्टर 2 इस दिन होगी रिलीज 

तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, ''#KGF2, 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी. इस फिल्म में संजय दत्त, यश, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. हिंदी में इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले प्रेजेंट करेंगे.''

बता दें कि फिल्म KGF Chapter 2 में 2018 में आई फिल्म KGF का सीक्वल है. इस फिल्म में रॉकी का सामना अधीरा से होगा. एक्टर संजय दत्त फिल्म में अधीरा का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी KGF 2 में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

मालूम हो कि फिल्म KGF चैप्टर 1 ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. फिल्म में साउथ एक्टर यश के काम को खूब पसंद किया गया था और इसी के साथ वह दुनियाभर में फेमस भी हो गए थे. KGF चैप्टर 1 ने इस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ यह कन्नड़ सिनेमा की पहली इतनी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. तो वहीं भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म बनी थी. KGF 2 से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement