फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर दर्शकों के बीच जैसी उत्सुकता इन दिनों देखने को मिल रही है, उससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखी है. हाल ही में रॉकिंग स्टार यश की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और यह अभी तक तेजी से वायरल हो रहा है. यश की KGF 2 के टीजर को यूट्यूब पर अभी तक 125 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब जो फैंस इस फिल्म की कहानी जानने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक अच्छी खबर है. इस फिल्म की कहानी लीक हो चुकी है. आइए आपको बताएं क्या होगी KGF 2 की कहानी.
यश और संजय दत्त के बीच होगा घमासान
खबर है कि 'केजीएफ चैप्टर 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ था. कहानी में एक्टर यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में नहीं मरेंगे. उसका यह वादा दूसरे भाग में पूरा होगा. इसकी झलक मेकर्स 'केजीएफ चैप्टर 2' के टीजर में भी दे चुके हैं. टीजर में हमने लिखा देखा था कि वादा पूरा किया जाएगा.
केजीएफ चैप्टर में रॉकी, गरीबों का मसीहा बन गया था और अब केजीएफ चैप्टर 2 में वो गरीबों की मदद करेंगे और फिल्म के अंत में उनका सामने संजय दत्त के किरदार अधीरा से होगा. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. माना जा रहा है कि दोनों कोलार गोल्ड माइंस में एक दूसरे से टकराएंगे. इसके साथ ही पॉलिटिशियन्स और गैंगस्टर्स के बीच होने वाले गोल्ड के व्यापार के बदले डायनामिक को भी दिखाया जाने वाला है. 'केजीएफ चैप्टर 2' में रॉकी इतना समझदार है कि वह राजनीति के गंदे खेल और माफियाओं के बीच बनते समीकरणों को समझने लगा है.
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का एक कारण संजय दत्त का किरदार अधीरा भी है. निर्माताओं ने यह उत्सुकता और भी बढ़ा दी है जब अधीरा की झलक फिल्म के टीजर में भी देखी गई है. अधीरा सूर्यवर्धन का भाई है जिसका सपना है कोलार गोल्ड माइन पर राज करना. वहीं रॉकी भी चाहता है कि वह इस सोने की खदान पर राज करे.
फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ था टीजर
इस फिल्म के टीजर को यश के जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिलीज किया जाना था. हालांकि टीजर के ऐलान के बाद फैंस की भरी डिमांड पर केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को 7 जनवरी को ही रिलीज कर दिया गया था. यह टीजर अभी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यश और संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और मालविका अविनाश जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 पहली कन्नड़ फिल्म है जो लगभग सौ करोड़ के बजट से बनी है. इसकी रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
aajtak.in