एक्टर सुशांत सिंह रापजूत के निधन को तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं,लेकिन उनकी याद में अभी भी फैन्स रोते हैं. अभी भी सोशल मीडिया पर इस कमाल के एक्टर को ट्रिब्यूट दिया जाता है. अभी भी एक्टर की लैगेसी लेगेसी को लगातार सेलिब्रेट किया जा रहा है. अब फिल्म केदारनाथ की राइटर कनिका ढिल्लों ने भी सुशांत को याद कर एक किस्सा शेयर किया है.
केदारनाथ की एंडिंग सुन रो पड़े थे सुशांत
कनिका ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ को लेकर काफी एक्साइटेड थे. वे उस फिल्म में अपने रोल को लेकर भी काफी खुश थे. वे फिल्म की एंडिंग को तो काफी पसंद कर रहे थे. ऐसी ही एक किस्से को याद करते हुए कनिका ट्वीट करती हैं- मैंने तुम्हारे लिए मंसूर का किरदार लिखा था. वो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मुझे आज भी याद है जब मैंने तुम्हे केदारनाथ की एंडिंग बताई थी, तुम रो पड़े थे. फिल्म के आखिर में जब मंसूर हमे छोड़ जाता है, तब सभी के चेहरे पर एक मुस्कान थी. तुम्हारी लेगेसी को सेलिब्रेट कर ही तुम्हारे साथ न्याय किया जा सकता है.
मुश्किल में सारा अली खान
मालूम हो कि केदारनाथ में सुशांत के किरदार का नाम मंसूर था. उस फिल्म में सारा अली खान ने उनके साथ काम किया था. फिल्म को उसकी खूबसूरत कहानी और बेहतरीन केमिस्ट्री के लिए आज भी याद किया जाता है. लेकिन इस सयम ये फिल्म अलग वजहों से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ की शूटिंग के दौरान से मरिजुआना का सेवन कर रहे थे. वहीं रिया ने ये भी बताया है कि सारा अली खान भी सुशांत संग ड्रग्स लिया करती थीं. दोनों पावना फॉर्म हाउस पर भी साथ में पार्टियां किया करते थे.
aajtak.in