बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर फैन्स का मनोरंजन करने के लिए खुद के मजाकिया वीडियो पोस्ट करते हैं. इन पोस्ट को देखकर फैन्स हंसते तो हैं हीं, साथ ही इन्हें वायरल भी करते हैं. हाल ही में एक्टर ने 'ब्रॉल स्टार्स इंडिया' संग कोलैबोरेशन को लेकर खुलासा किया था. यह एक प्रकार का गेम है.
इसी से जुड़ा एक अवतार लेकर कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 'शक्तिमान' का म्यूजिक कार्तिक ने वीडियो के बैकग्राउंड में दिया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स इसे री-शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
कार्तिक का वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन छतरी से अपने 'दुश्मनों' से लड़ाई कर रहे हैं. 'शक्तिमान' को इंडियन सुपरहीरो कहा जाता है. कार्तिक ने भी इसी के म्यूजिक को इस्तेमाल करते हुए गेम में ट्विस्ट दिया है. क्लिप शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "एवेंजर्स तो इंतजार कर सकते हैं, शक्तिमान केवल जीतने के लिए बना है." बता दें कि कुछ समय पहले एक्टर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी. 'सत्यनारायण की कथा' एक म्यूजिकल फिल्म होगी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं. कार्तिक इसमें मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
Satyanarayan Ki Katha कार्तिक आर्यन लेकर आ रहे हैं 'सत्यनारायण की कथा', शेयर किया वीडियो
फिल्म का निर्देशन समीर विधवाना संभालेंगे. स्पॉटब्वॉय संग इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर डायरेक्टर ने कहा, "मैं काफी घबराया हुआ हूं. मैं उत्सुक हूं यह जानने के लिए कि आखिर यह जर्नी मुझे कहां लेकर जाएगी. मैं सत्यनारायण की कथा की स्क्रिप्ट पर अपने राइटर करण शर्मा संग पिछले दो साल से काम कर रहा हूं. जब मैंने इसकी कहानी कार्तिक आर्यन को बताई तो वह काफी खुश और एक्साइटेड हुए. फिर मैंने यह कहानी साजिद नाडियाडवाला को सुनाई. उन्हें भी यह काफी पसंद आई. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि इस फिल्म से इतने बड़े-बड़े कमर्शियल नाम जुड़ेंगे. यह एक अलग तरह की लव स्टोरी होने वाली है."
aajtak.in