करीना कपूर खान ने पेरेंट्स पर कहा- 'अलग रहकर भी मेरे माता-पिता हैं अच्छे दोस्त'

हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी मां के बारे में बातें कीं. उन्होंने अपने पेरेंट्स की बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे एक सिंगल मदर के तौर पर बबिता ने उनकी और बड़ी बहन करिश्मा की परवरिश की.

Advertisement
परिवार संग करीना कपूर खान परिवार संग करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस इन दिनों बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. करीना का प्रेग्नेंसी लुक चर्चा में है और हर तरफ उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. मगर एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी मां के बारे में बातें कीं. उन्होंने अपने पेरेंट्स की बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे एक सिंगल मदर के तौर पर बबिता ने उनकी और बड़ी बहन करिश्मा की परवरिश की. 

Advertisement

करीना कपूर खान ने अपनी परवरिश और अपने माता-पिता की बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. उन्होंने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कहा- हां मैं मानती हूं कि मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं मगर मैं अपने पिता की भी दिल से बहुत रिस्पेक्ट करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं. वे उन लोगों में से एक हैं जो आपके सामने अपने इमोशन्स ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करेंगे वे बड़ी खामोशी से अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. वे हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं. वे उन लोगों में से नहीं हैं जो हमेशा अटेंशन चाहते हों. मैं ये हमेशा से जानती हूं.

देखें: आजतक LIVE TV

अलग होकर भी साथ

करीना ने आगे कहा कि- मेरे पेरेंट्स का रिश्ता बहुत प्यारा है. कभी-कभी दो लोगों को ये महसूस होता है कि साथ में उन दोनों की लाइफ वैसी नहीं जा रही है जैसी वे चाहते हैं. इसलिए वे साथ में ना रहने का फैसला लेते हैं. मगर उसके बाद भी वे एक दूसरे के दोस्त बने रहते हैं. वे हमेशा संपर्क में रहते हैं और अलग होने के बाद भी अपने बच्चों के बारे में एक साथ मिल कर फैसला लेते हैं. ये जरूरी नहीं है कि वे हर समय साथ रहें. करिश्मा और मैं बहुत पहले ही ये समझ गए थे कि इस तरह की रिलेशनशिप भी एग्जिस्ट करती है. मेरे माता-पिता पिछले 35 सालों से ऐसे ही रह रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement