करीना कपूर खान ने मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय किया. उन्होंने अमृता अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला और करिश्मा कपूर के साथ अपनी फोटो शेयर कर ग्लैमर नाइट पार्टी की झलक पेश की है. इस पार्टी में करीना ने अपने स्टाइल और फैशन का जबरदस्त तड़का लगाया.
करीना कपूर ने पार्टी के लिए थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन पहना था. इस शिमरी गाउन के साथ करीना ने आई मेकअप पर फोकस किया था. आंखों में गहरा काजल, न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड ओपन हेयर में करीना बेहद गॉर्जियस नजर आईं. करीना के इस पार्टी लुक में सबसे गौर करने वाला एक्सेसरी उनका नेकपीस था.
कैदियों के साथ Abhishek Bachchan ने खाया खाना, बताया कैसा था जेल में Dasvi की शूटिंग करना
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर बताया कि ये नेकपीस उनका फेवरेट है. ग्रीन कलर के इस मुगलई स्टाइल नेकपीस ने करीना के लुक में चार चांद लगा दिए हैं. वे क्लासी और सेक्सी दोनों नजर आ रही हैं.
ऑफिस के कपड़ों में पार्टी पहुंचीं करिश्मा
पार्टी में करिश्मा काफी सिंपल लुक में नजर आईं. वे व्हाइट स्ट्राइप्ड ब्लू ड्रेस के साथ स्नीकर्स और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आईं. उन्होंने ये भी बताया कि वे अपने वर्क क्लोद्स में ही पार्टी में पहुंची थीं. अमृता अरोड़ा लार्ज साइज के स्वेटशर्ट ड्रेस और व्हाइट बूट्स में दिखीं. नताशा पूनावाला ने डीप रेड स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है. इसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग गोल्डन बूट्स पेयर किए. पार्टी में मलाइका अरोड़ा को छोड़ उनकी पूरी गर्ल गैंग मौजूद थी.
लॉस एंजेलिस की सड़क पर 'Made in India' मैनहोल कवर देख खुश हुईं Priyanka Chopra, शेयर की फोटो
ये है करीना की अपकमिंग फिल्म
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा शामिल है. इस फिल्म में करीना, आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी. यह एक्टर टॉम हैंक्स की हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है.
aajtak.in