बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत यूं तो अपने पॉलिटिकल बयानों की वजह से खूब सुर्खियां बंटोरती हैं मगर कभी-कभी वे अपने पर्सनल लाइफ की झल्कियां भी फैन्स संग साझा करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली का खासा खयाल रखती हैं और खाली समय में उनके साथ समय बिताना पसंद करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मुंबई स्थित अपने पेरेंट्स के घर की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. दरअसल कंगना के माता-पिता के घर का मेकओवर हुआ है और कंगना घर के नए रूप को देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. फैन्स संग भी उन्होंने अपने ये इमोशन्स शेयर किए हैं.
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने पेरेंट्स के घर की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- रितु और मैंने मुंबई स्थित अपने पेरेंट्स के घर को पूरी तरह से ट्रान्सफॉर्म कर दिया. इसी की कुछ बिफोर और ऑफ्टर फोटोज हैं. मेरे पेरेंट्स को क्या पसंद है, मेरी मां क्या चाहती हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया. इस पर काम करना सुखद रहा. मैं उम्मीद करता हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करे तो होम डेकोरेशन में दिलचस्पी रखते हैं.
पेरेंट्स के घर के मेकओवर से उत्साहित कंगना
इसके अलावा कंगना ने मेकओवर के बाद अपने पेरेंट्स के घर की झलक एक छोटे से वीडियो के जरिए फैन्स संग साझा की है. वाकई में घर पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है और पहले से ज्यादा खूबसूरत भी लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा कि- ट्रॉन्सफॉर्मेंशन के बाद का वीडियो. रितु ने सॉफ्ट विक्टोरियन कलर्स से इसे और ग्लैमरस बनाने की कोशिश की. मेरे घरवाले इस बात से भी ज्यादा खुश हैं कि घर की महिलाओं ने इसका जिम्मा उठाया. आपको कौन सी स्टाइल पसंद आई पुरानी या नई. मुझे जरूर बताएं.
पूरी की धाकड़ फिल्म की शूटिंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत के पास इस समय कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बायोपिक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म री रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसके अलावा कंगना ने हाल ही में एक्शन-थ्रिलर फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी की है. एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के साथ जुड़ गई हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी.
aajtak.in