काजल अग्रवाल ने अलग अंदाज में किया अपनी मां को बर्थडे विश, शेयर कि शादी की अनदेखी तस्वीरें

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मां विनय अग्रवाल का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की है. जो बेहद ही प्यारी हैं.

Advertisement
Kajal Aggarwal Kajal Aggarwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. काजल अपने फैंस से काफी प्यार भी बटोर रहीं हैं. बता दें आज 20 दिसंबर 2020 को उनकी मां विनय अग्रवाल का जन्मदिन है. इस खास मौके पर काजल ने अपनी मां कि तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. काजल ने तस्वीरें साझा करने के साथ एक प्यारा सा बर्थडे नोट भी लिखा है. उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें काजल की शादी की हैं. काजल की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भेज रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

काजल अग्रवाल ने तस्वीरें साझा करते वक्त एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने कहा कि- जब लोग यह कहते हैं कि आप अपनी मां की तरह दिखती हो या उनकी और आपकी आवाज मिलती-जुलती है तो मुझे बहुत खुशी होती है. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. दुनिया की सबसे खूबसूरत मां को जन्मदिन की बधाईयां. कृष्णा अपने पसंदीदा लोगों में हमेशा आपको रखें.

काजल अग्रवाल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.बता दें हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. गौतम और काजल की शादी 30 अक्टूबर को मुंबई में हुई. उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. अब काजल दोबारा अपने काम पर वापस आ गई हैं और हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement