बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के बातचीत की. सवाल-जवाब के इस सेशन के दौरान एक फैन ने निशा से पूछ लिया कि क्या उनकी बहन काजल अग्रवाल के पति एक रईस आदमी हैं? निशा ने इस यूजर को बड़ा दिलचस्प और मजेदार जवाब दिया. निशा ने लिखा, "वो हर तरह से रईस हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वह बहुत बुद्धिमान हैं और एक खूबसूरत दिल के मालिक हैं."
काजल अग्रवाल ने बीते साल दिग्गज बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. हालांकि गौतम से जुड़ी बहुत ज्यादा जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गईं लेकिन खबरों की मानें तो वह एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी चलाते हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वह डिजर्न लिविंग के फाउंडर हैं. एक इंटरनेट आंत्रप्रन्योर हैं और इंटीरियर, टेक और डिजाइन एंथूजियास्ट हैं."
वॉग के साथ एक इंटरव्यू में काजल ने पैनडेमिक के दौरान गौतम से शादी करने के अपने फैसले के बारे में कहा, "गौतम और मैं तकरीबन तीन साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे हैं, और उससे पहले तकरीबन 7 साल तक हम दोस्त थे. हम अपनी दोस्ती के हर पड़ाव पर आगे बढ़े हैं और एक दूसरे की जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. हम हमेशा मिला करते थे."
कोविड के दौरान लिया फैसला
उन्होंने कहा, "चाहे ये कोई सोशल पार्टी हो या फिर कोई प्रोफेशनल मीटिंग, हम हमेशा एक दूसरे के लिए मौजूद रहे हैं. तो लॉकडाउन के दौरान जब हम दोनों कुछ हफ्तों तक एक दूसरे को नहीं देख पाए तो हमें इस बात का अहसास हुआ कि हमें एक दूसरे के साथ होना ही चाहिए. काजल ने बताया कि कोविड के दौरान अधिकतर बस इतना होता था कि राशन की दुकान पर हम एक दूसरे को मास्क पहने हुए देख पाते थे."
aajtak.in