90s के दौर में एक्ट्रेस जूही चावला और भाग्यश्री लीडिंग एक्ट्रेस में से एक थीं. दोनों ही उस समय के राइजिंग सुपरस्टार्स आमिर, सलमान और शाहरुख संग काम कर चुकी हैं. आज भी दोनों एंटरटेनमेंट की फील्ड में सक्रिय हैं और फिल्में कर रही हैं. दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. जूही चावला तो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स संग जुड़ी रहती हैं. हाल ही में जूही चावला ने सोशल मीडिया के जरिए भाग्यश्री संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. दोनों की शानदार बॉन्डिंग तस्वीरों में नजर आ रही है. इसी के साथ जूही के कैप्शन ने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
जूही चावला ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे अपनी साथी एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्योंकि मैंने प्यार किया कयामत से कयामत तक. अब वैसे तो ये भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्मों के नाम हैं. मगर जूही ने इन फिल्मों के नाम लिखते वक्त कॉमा नहीं लगाया है जिससे ये एक मीनिंगफुल वाक्य भी बन गया है. फैन्स को भी फोटो के साथ जूही का ये कैप्शन पसंद आ रहा है और फैन्स कमेंट बॉक्स में अलग से इसकी तारीफ कर रहे हैं. फोटोज की बात करें तो जहां एक तरफ पहली तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दोनों वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं.
कंगना की फिल्म में नजर आएंगी भाग्यश्री
वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों एक्ट्रेस बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. जूही जहां एक तरफ एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री की बात करें तो वे बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म राधे श्याम में नजर आएंगी. इसके अलावा वे कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का भी हिस्सा होंगी.
aajtak.in