एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता का घर मुंबई के सबसे शानदार आशियानों में से एक है. इस जोड़ी ने हाल ही में अपने मालाबार हिल स्थित घर की झलक फैंस को दी है. जूही चावला का यह घर आर्किटेक्चर के लिहाज से मास्टरपीस कहा जा सकता है. जय मेहता को भी कलाकारी और वास्तुकला से बेहद लगाव है. अपने घर की छत को सुंदर डिजाइन देने का जिम्मा उन्होंने श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दसवाट्टे को दिया था.
जूही का आलीशान घर
चन्ना ने भारत में पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स किए हैं. चन्ना के अपना घर डिजाइन करने को लेकर जय मेहता ने कहा था, 'उन्हें मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं होती है. वह मेरी जीवनशैली को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं.' जूही और जय के घर को चन्ना ने टेराकोटा औैर रेड शेड में डिजाइन किया है. जूही चावला के घर की छत से मरीन ड्राइव को बेहद आसानी से देखा जा सकता है.
घर का हर पहलू लाजवाब
घर की छत पर 8 सीटर डाइनिंग टेबल की व्यवस्था है, जबकि अंदरुनी हिस्से में कुछ अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हो सकते हैं. इस घर को जय मेहता के दादा ने 1940 में खरीदा था. फिलहाल इस घर के दो फ्लोर पर जूही चावला, जय मेहता और उनके दो बच्चे रहते हैं. इसके अलावा एक फ्लोर पर जय मेहता के अंकल का परिवार रहता है.
फिल्मी दुनिया से दूर जूही
दो अन्य फ्लोर जय मेहता का आर्ट कलेक्शन है. जूही चावला के पति जय मेहता आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं. इस टीम में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की भी हिस्सेदारी है. बता दें कि जूही चावला लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन वह आईपीएल मैचों और विज्ञापनों में जरूर वह नजर आती हैं.
जूही चावला ने जय मेहता से 1996 में शादी कर ली थी. यह वो समय था जब जूही अपने करियर के शीर्ष पर थीं. हालांकि लंबे समय तक उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि उन्होंने इस बारे में इसलिए खुलासा नहीं किया था क्योंकि उन्हें करियर में पिछड़ने का डर था.
aajtak.in