जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की नई रिलीज डेट आ गई है. सत्यमेव जयते को मिली अपार सफलता को देख, मेकर्स अब दोगुना एक्शन, मनोरंजन और डायलॉग से भरपूर सत्यमेव जयते 2 लेकर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम की इस नई फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज होगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जॉन अब्राहम ने फिल्म से एक जबरदस्त टीजर को शेयर किया है. इस टीजर में जॉन दो लोगों को उठाए नजर आ रहे हैं. टीजर में उनकी बढ़िया बॉडी और मसल्स को देखा जा सकता है. जॉन अब्राहम के पीछे अशोक चक्र है. इसी के साथ ऐलान किया गया है कि सत्यमेव जयते 2, इस साला 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जब नोरा फतेही ने शेयर किया था ऑडिशन एक्सपीरियंस, बोलीं- घर लौटते हुए रोती थी
ये फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के टी-सीरीज, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. फिल्म का डायरेक्शन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में होंगे. इस बार उनकी हीरोइन दिव्या खोसला कुमार होंगी.
पहली फिल्म में आपने देखा...
सत्यमेव जयते की बात करें तो उसमें जॉन अब्राहम एंटी-हीरो बने थे. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जॉन के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी, जो एक पुलिसवाला था. जॉन फिल्म में क्राइम करते हैं तो वहीं मनोज नियमों और कानून के अनुसार चलते हैं. दोनों ने अपने रास्तों को अपने पिता की वजह से चुना होता है. अब सत्यमेव जयते 2 में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है.
aajtak.in