बच्चन पांडे के लिए जैसलमेर में जैकलीन, खाया देसी खाना, शेयर की थाली

श्रीलंका की डीवा जैकलीन भारतीय व्यंजनों की पहले भी कई बार तारीफ कर चुकी हैं. शूटिंग सेट पर उनके साथ मौजूद एक सूत्र ने बताया, "जैकलीन बहुत बड़ी फूडी हैं, यानी वह दिल से बिलकुल देसी है."

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में वह राजस्थान के लिए रवाना हुई हैं जिसके बारे में उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फैन्स को अपडेट किया था. अब उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैन्स को दिखाया है कि किस तरह शूटिंग के दौरान वह राजस्थानी खाने का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने राजस्थानी थाली की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.

Advertisement

बता दें कि जैकलीन भारतीय व्यंजनों की बहुत बड़ी फैन हैं और देश के जिस भी कोने में जाती हैं वहां का लोकल खाना खाने का मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. यही वजह है कि भारत में आउटडोर शेड्यूल के दौरान उनका लंच सीन देखने लायक होता है.

श्रीलंका की डीवा जैकलीन भारतीय व्यंजनों की पहले भी कई बार तारीफ कर चुकी हैं. शूटिंग सेट पर उनके साथ मौजूद एक सूत्र ने बताया, "जैकलीन बहुत बड़ी फूडी हैं, यानी वह दिल से बिलकुल देसी है. वह स्थानीय भारतीय भोजन खाना इस कदर पसंद करती है कि वह भारत मे जहां भी जाती हैं, तो सुनिश्चित करती है कि वह स्थानीय व्यंजनों का स्वाद जरूर चखें."

खुद रिसर्च करती हैं जैकलीन

जानकारी के मुताबिक, "वह खुद रिसर्च करती हैं और पारंपरिक स्थानीय आइटम का पता लगती हैं और फिर से उनका आनंद लेती हैं." मालूम हो कि जैकलीन खुद भी एक रेस्तरां की मालिक हैं, उन्हें खाने-पीने की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है और भारतीय भोजन खाने की कोशिश करना और उनकी सराहना करने में कभी विफल नहीं होती हैं.

Advertisement

यहां तक ​​कि जब वह बच्चन पांडे के सेट पर हेक्टिक शेड्यूल के साथ व्यस्त थीं, तब उन्होंने अपने गैस्ट्रोनॉमिक एडवेंचर के लिए समय निकाला और स्थानीय व्यंजनों की खोज करना जारी रखा. जैकलीन ने 'ए फ्लाइंग जट्ट' के प्रमोशन के दौरान गोल्डन टेम्पल का दौरा किया था. ऐसे में जब अमृतसर में थीं, तब उन्होंने स्थानीय स्ट्रीट फूड और वहां की पारंपरिक आइटम्स का भरपूर आनंद लिया था.

जैकी अभिनेत्री भारतीय संस्कृति और परंपराओं से इतनी गहराई से जुड़ी हुई है कि वह लगभग सभी भारतीय त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाती हुई दिखाई देती है. फिर चाहे वह होली हो, ईद हो या दिवाली, जैकी हमेशा मस्ती के साथ जश्न मनाती हैं. वर्क फ्रंट पर, जैकलीन जल्द 'किक 2' में सलमान खान के साथ, 'भूत पुलिस', रोहित शेट्टी की सर्कस और बच्चन पांडे में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement