Israel-Palestine Conflict: 'हर तरफ धमाके, बेसमेंट में छ‍िपी थी', नुसरत ने बताया कैसे इजरायल से बचकर निकलीं

नुसरत भरूचा ने पहली बार हमास हमले के दौरान झेले दर्द के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे-क्या हुआ था. वो सभी लोग कितना डर गए थे. नुसरत ने कहा कि जब हमला हुआ था, वो लोग होटल में ही थे. अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. सबको सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया. उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ एक्सपीरियंस नहीं किया था.

Advertisement
नुसरत भरुचा नुसरत भरुचा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाल ही में इजरायल-फिलिस्तीन जंग का निशाना बनते-बनते बची हैं. वो इस जंग के शुरुआत में इजरायल में ही फंसी हुई थीं. किसी तरह एक्ट्रेस से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षित भारत लाया गया था. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में पहली बार बात की है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर एक्ट्रेस ने बताया उस दौरान कैसे-क्या हुआ था. अपना अनुभव बताते हुए नुसरत काफी इमोशनल हो गईं. उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है. 

Advertisement

धमाकों की आवाज से खुली नींद

नुसरत ने कहा कि जब हमला हुआ था, वो लोग होटल में ही थे. अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. सबको सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया. उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ एक्सपीरियंस नहीं किया था. ये काफी डरा देने वाला था. 

हाय सभी को, मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, आपने मेरी सलामती की दुआ मांगी. मैं वापस आ चुकी हूं. घर पर हूं. सेफ हूं. मैं ठीक हूं. लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल में थी धमाकों की आवाज से उठी थी. अगल-बगल सायरन बज रहे थे. हमें तुरंत बेसमेंट ले जाया गया था. सभी जगहों को बंद कर दिया गया था. मैं पहले कभी ऐसी सिचुएशन में रही नहीं हूं. लेकिन आज जब मैं अपने ही घर में उठी हूं. बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है. तो मुझे रिएलाइज हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है. हम कितने लकी हैं, हम कितने भाग्यशाली हैं. हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं. हमें एक पल लेना चाहिए और भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. इंडियन एम्बेसी को, इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहना चाहिए. जिनकी वजह से हम सुरक्षित अपने घरों में रह पा रहे हैं. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

साथ ही नुसरत ने कहा- लेकिन मैं उन लोगों के लिए भी दुआ मांगना चाहुंगी जो अब भी उस जंग में फंसे हुए हैं. मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द ही शांति बहाल हो. ये कहते हुए नुसरत काफी इमोशनल हो गईं. उनके इस वीडियो पर सेलेब्स समेत फैंस ने भी दुआएं दी हैं. 

इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बीच चल रही जंग में कई लोग फंसे हुए हैं. कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के भी इजरायल में फंसे होने की भी खबर आई थी. इसके बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक्ट्रेस से संपर्क साधने की कोशिश की थी. नुसरत को तुरंत रेस्क्यू कर भारत लाया गया था. वहां वो अपनी फिल्म 'अकेली' के प्रीमियर के लिए गई थीं. अकेली में उनके साथ इजरायली एक्टर त्साही हलेवी भी लीड रोल में थे. फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement