भाई शाहिद कपूर के साथ हुई ईशान खट्टर की तुलना, एक्टर बोला- उन्हें बहुत मानता हूं...

एक्टर ईशान खट्टर ने हाल ही में अपने भाई शाहिद कपूर संग खास बॉन्ड पर बात की है. उन्होंने बताया कि वो शाहिद के फिल्मी करियर के कारण किसी भी तरह की परेशानी महसूस नहीं करते हैं. वो अपने भाई को बतौर एक्टर बहुत मानते हैं.

Advertisement
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर शाहिद कपूर, ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार लुटाते दिखते हैं. दोनों अपने बचपन के हसीन पलों की कुछ प्यार भरी फोटोज शेयर करते हैं जिससे उनका शानदार बॉन्ड नजर आता है. लेकिन क्या ईशान को अपने भाई शाहिद के शानदार एक्टिंग करियर के कारण कोई परेशानी महसूस होती है? इसका जवाब एक्टर ने खुद दिया है.

Advertisement

क्या भाई शाहिद के करियर के कारण परेशान हैं ईशान?

हाल ही में ईशान अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द रॉयल्स' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान वो अपनी सीरीज की पूरी कास्ट के साथ मीडिया से बातचीत भी कर रहे हैं. ईशान ने इंटरव्यू के दौरान अपने और भाई शाहिद के खास बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो अपने भाई के फिल्मी करियर के कारण कोई परेशानी महसूस नहीं करते हैं. उनका काम करने का तरीका अपने भाई से काफी अलग है और इस बात के लिए शाहिद उनकी इज्जत करते हैं,

एक इंटरव्यू में ईशान ने कहा, 'अगर लोग मेरी तुलना मेरे भाई से कर रहे हैं, तो मुझे उसमें कोई परेशानी महसूस नहीं होती है. ये बहुत आम बात है क्योंकि हम दोनों भाई हैं और उन्होंने मुझसे 15 साल पहले अपना करियर शुरू किया था. वो एक शानदार स्टार, आर्टिस्ट और एक्टर हैं. मैंने बड़े होते-होते उन्हें देखना पसंद किया है और उन्हें काफी माना भी है. लेकिन मैं हमेशा से ये कहता आया हूं कि मैं एक अलग आर्टिस्ट हूं और इस बात की इज्जत वो भी उतनी ही करते हैं जितनी मैं खुद करता हूं.'

Advertisement

भाई शाहिद से हुई ईशान की तुलना

ईशान ने आगे ये भी कहा कि अगर उनके अंदर लोगों को शाहिद की थोड़ी बहुत झलक नजर आती है, तो उन्हें उससे कोई तकलीफ नहीं है. क्योंकि वो शाहिद के भाई है, तो ये काफी आम बात है और वो इस बात से खुद को अलग करने की कोशिश नहीं करना चाहते हैं. ईशान की कोशिश है कि वो सिर्फ खुद को ऑडियंस के सामने लेकर आएं.

बता दें, ईशान खट्टर एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं. नीलिमा अजीम ने पहले शाहिद कपूर के पिता एक्टर पंकज कपूर से शादी की थी, लेकिन फिर एक्टर से डिवोर्स के बाद उन्होंने राजेश खट्टर संग शादी रचाई. ईशान का जन्म 1 नवंबर, 1995 को हुआ था, तो वहीं शाहिद 25 फरवरी 1985 को जन्मे थे. 

बात करें ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की, तो इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी मेन लीड में शामिल हैं. वहीं साक्षी तनवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, और डिनो मोरिया जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. उनकी सीरीज नेटफ्लिक्स पर 9 मई से स्ट्रीम होनी शुरू होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement