तैमूर की बहन इनाया ने बनाई गोल रोटियां, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

वीडियो को खुद सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें नन्ही इनाया बेलन की मदद से चकले पर रोटियां बेल रही हैं.

Advertisement
इनाया खेमू इनाया खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय स्टारकिड्स में से एक हैं. कुणाल और इनाया आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा इनाया के बहुत से फैन पेज भी हैं जिनपर फैन्स उनकी तस्वीरें अपडेट करते रहते हैं. अब हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें नन्ही इनाया रोटियां बनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

वीडियो को खुद सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें नन्हीं इनाया बेलन की मदद से चकले पर रोटियां बेल रही हैं. काम को ज्यादा सफाई से करने के लिए वह बीच-बीच में अपनी लोई पर परथन भी लगा रही हैं जिसे वह बहुत सफाई से कर रही हैं. उनके पास ही उनका पेट डॉग अपने बर्तन में खाना खा रहा है. हालांकि इनाया का पूरा फोकस अपने काम पर है.

सोहा अली खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख- तुम मेरी सब्जी की चपाती हो. कुछ ही घंटों में वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने इस क्यूट वीडियो की जमकर तारीफें की हैं. एक यूजर ने लिखा- उसके माता-पिता पर गर्व है, ईश्वर उस पर आशीर्वाद बनाए रखे. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ये तो जूनियर शेफ है.

Advertisement

गोल रोटियों के दीवाने हुए फैन

एक यूजर ने इनाया की तारीफ करते हुए लिखा- वाओ. इन्नी (इनाया) तो असल में बिलकुल गोल रोटी बना लेती है. मैं दुआ करता हूं कि इस मामले में काश उसके आसपास भी पहुंच पाऊं. ईश्वर तुम्हारी हिफाजत करे एंजेल. इसी तरह अलग-अलग फैन्स ने कमेंट करके या फिर इमोजी बनाकर इनाया के इस वीडियो की खूब तारीफें की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement