बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से कम फिल्में कर रहे हैं मगर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इसके अलावा वे ऐड में भी नजर आते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने फिटनेस ब्रैंड के एक प्रोमोशनल वीडियो शूट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपने बाइसेप्स और ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऋतिक काफी फिट नजर आ रहे हैं और फैंस की नजर उनपर से नहीं हट रही. इंडस्ट्री से भी कई सारे सेलेब्स उनकी इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच एक एक्टर ने ऋतिक की फिजीक पर मजाकिया कमेंट किया. इसका ऋतिक ने फैरन जवाब भी दिया.
कई सेलेब्स ने ऋतिक की फिटनेस पर किया कमेंट
ऋतिक के वीडियो पर केसरी फिल्म में काम कर चुके एक्टर Toranj Kayvon ने कमेंट किया. उन्होंने वीडियो पर कहा- ये सब फोटोशॉप है दोस्तों. ऋतिक पिज्जा खाते हैं. ऋतिक ने भी जवाब में कहा-'@toranjkayvon हां, सिर्फ तुम्हारे जैसे हेल्थ फ्रीक शख्स के साथ खाता हूं.' इसके अलावा उनके इस वीडियो पर स्टेंडअप कॉमेडियन वीर दास ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा- 'वाह, मुझे अपने ऊपर गुस्सा आया कि अभी-अभी मैंने ये वीडियो देखने से पहले 3 बिस्किट खा लिए.' इसका जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा कि- मैं भी 3 बिस्किट खाऊंगा अगर वो मुझे आपकी तरह मजाकिया बना देंगे. बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने भी ऋतिक की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बाप. एक्टर अर्जुन कपूर ने फायर इमोजी शेयर किया.
ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट्स किए बाइसेप्स
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे ब्लैक कलर की स्लीवलेस हुडी में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- चाहें सूरज हो, बारिश हो या कोई दर्द हो. हमेशा आगे बढ़ते रहिए. ऋतिक के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा ग्रीक गॉड फिर से आ गया है. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि- मैं ऋतिक को देखकर स्पीचलेस हो गया हूं.
फाइटर फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले हफ्ते ही ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म क्रिस के 15 साल पूरे कर लिए. अब इस फिल्म का चौथा पार्ट आएगा. इसके अलावा ऋतिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर का हिस्सा हैं. पहली बार इस फिल्म के जरिए ऋतिक, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. फाइटर मूवी थिएटर्स में 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी.
aajtak.in