शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं. किंग खान और किंग ऑफ रोमांस के नाम से पॉपुलर शाहरुख खान जैसा स्टारडम पाने का सपना हर कोई रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आज एक फिल्म, कैंपेन, ब्रैंड एंडोर्समेंट के करोड़ों कमाने वाले शाहरुख खान को उनकी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी? चलिए जानते हैं.
शाहरुख खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी कितनी फीस?
शाहरुख खान 1992 से फिल्म इंडस्ट्री में रूल कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग से किंग खान ने करोड़ों दिल जीते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जूम ने अपनी रिपोर्ट में RarePhotoClub नाम के इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई एक मैगजीन के पन्ने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें एक्टर ने खुद पहली फिल्म के लिए ली गई फीस का खुलासा किया है. इसके मुताबिक शाहरुख खान को डेब्यू फिल्म के लिए 4 लाख रुपये मिले थे.
'ट्यूब टॉप पहनकर करना पड़ता है एडजस्ट', पोस्ट के साथ उर्फी जावेद का नया लुक
मैगजीन में शाहरुख के हवाले से लिखा है- 4 लाख दीवाने के लिए और 25 हजार राजू बन गया जेंटलमैन के लिए मिले. मुझे 1 लाख और मिलने वाले थे. लेकिन ये मुझे पेमेंट नहीं की गई. प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि तुम्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी तो हम क्यों तुम्हें पैसे दे?
Bharti Singh weight loss: भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो
शाहरुख खान ने फिल्म दीवाने से फिल्मों में अपनी पारी की शुरूआत की थी. इसे राज कंवर ने डायरेक्ट किया था. इसमें किंग खान के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. शाहरुख खान की ये फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद से किंग खान ने कभी मुड़कर नहीं देखा. फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान ने टीवी शोज में काम किया था. आज शाहरुख सभी स्ट्रगलिंग एक्टर्स के लिए आइडल हैं.
aajtak.in