पुलकित सम्राट, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म हाथी मेरे साथी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का नया गाना 'धीमे धीमे' रिलीज किया गया है. गाने में पुलकित सम्राट के साथ जोया हुसैन की भी झलक देखने मिल रही है. गाने में घने जंगल के बीच हाथी के साथ पुलकित की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. यह गीत एक दिल को छू लेने वाला दृश्य है जिसमें प्रकृति और वाइल्डलाइफ के प्रति एक्टर के प्यार को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है.
गाने के कुछ दृश्यों में जोया हुसैन को भी देखा जा सकता है. वह पोस्टर में वर्दी पहने और हाथ में राइफल पकड़े नजर आ रही हैं जो अभिनेत्री के निडर और शक्तिशाली पहलू को दर्शाता है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और अपने लिरिक्स व खूबसूरत फ्रेम के लिए जनता से खूब वाहवाही बटोर रहा है.
राणा दग्गुबाती की तीसरी त्रिभाषी फिल्म
'हाथी मेरे साथी' एक व्यक्ति के वाइल्ड लाइफ और प्रकृति से जुड़े उसके रिश्ते के दिलचस्प कांसेप्ट पर आधारित है. फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को प्रकृति और वाइल्डलाइफ के प्रति जिम्मेदारी पर शिक्षित करना है. राणा दग्गुबाती के लिए यह एक हैट्रिक होगी क्योंकि बहुप्रशंसित बाहुबली श्रृंखला और द गाजी अटैक के बाद हाथी मेरे साथी उनकी तीसरी त्रिभाषी फिल्म है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है, जो वाइल्डलाइफ पर बनने वाली फिल्मों के विशेषज्ञ हैं. इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्म को निर्मित किया जा रहा है. मल्टी लैंग्वेज पैन-इंडिया फिल्म हाथी मेरे साथी 26 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
aajtak.in