रितेश ने प्रीति जिंटा से किया फ्लर्ट, पत्नी जेनेलिया ने किया ऐसा हाल

जेनेलिया रितेश को मारने की एक्टिंग कर रही हैं और रितेश किसी तरह कुर्सी के पास गिरकर संभलने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म राम लखन का गाना 'तेरा नाम लिया' बज रहा है.

Advertisement
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा काफी फ्रेंडली और खुशमिजाज अंदाज में एक दूसरे से बातें करते नजर आ रहे थे. रितेश ने प्रीति जिंटा के हाथों को अपने हाथों में लेकर उन्हें चूमा और इस दौरान उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख वहीं पर खड़ीं थीं और दिखावटी अंदाज में हंसने की कोशिश करती दिख रही थीं.

Advertisement

इस वीडियो को काफी वायरल होने के बाद अब जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एडिटेड वीडियो शेयर कर बताया है कि उस दिन घर लौटने के बाद रितेश के साथ क्या हुआ था. यह एक फनी वीडियो है जिसमें पहले रितेश-जेनेलिया का वो वीडियो दिखाया गया है जो वायरल हुआ था और उसके बाद रितेश और जेनेलिया का एक्ट किया हुआ वो वीडियो है जिसमें दोनों परफॉर्म कर रहे हैं.

जेनेलिया रितेश को मारने की एक्टिंग कर रही हैं और रितेश किसी तरह कुर्सी के पास गिरकर संभलने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म राम लखन का गाना 'तेरा नाम लिया' बज रहा है. ये वीडियो काफी फनी है और इसे अब तक तकरीबन 4 लाख बार लाइक किया जा चुका है. यशराज मुखाटे और अभिषेक बच्चन ने भी इसे लाइक किया है.

Advertisement

ऐसा था फैन्स का रिएक्शन

वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया ने लिखा- जानना चाहते हैं कि इस रोज घर लौटने के बाद क्या हुआ था? एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कॉमेंड बॉक्स में फैन्स ने भी मजेदार कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या हुआ होगा भाई, भगवान उसकी रक्षा करे. एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम दोनों वाकई कमाल के हो. एक यूजर ने लिखा- हर पत्नी इतनी ही पॉजेसिव होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement