बॉलीवुड के वो स्टार्स, जो खुद करते हैं फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जानते जाते हैं. उनका रुटीन काफी अनुशासित है. अक्षय अपने स्टंट ज्यादातर खुद से परफॉर्म करना पसंद करते हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में कैंसर से जंग जीती है. और अब वो फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं. संजय दत्त KGF2 के लिए पूरी मेहनत करने वाले हैं. इस फिल्म में वो खुद से एक्शन कर रहे हैं. संजय का कहना है कि वो हर स्टंट वैसे ही करेंगे, जैसे कि स्क्रिप्ट में लिखा गया है. वे दर्शकों को किसी भी तरह का धोखा नहीं देना चाहते थे. संजय दत्त की तरह बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने स्टंट खुद करना पसंद करते हैं, बिना किसी बॉडी डबल के. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में...

Advertisement

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जानते जाते हैं. उनका रुटीन काफी अनुशासित है. अक्षय कुमार ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और Taekwondo में ब्लैक बेल्ट भी मिला है. अक्षय अपने स्टंट ज्यादातर खुद से परफॉर्म करना पसंद करते हैं. यहां तक कि जब उन्होंने खतरों के खिलाड़ी होस्ट किया था तो लाइव स्टंट भी खुद से परफॉर्म किया था. 

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन अपने गुड लुक्स की वजह से तो चर्चा में रहते ही हैं, साथ ही उनके एक्शन सीन्स भी फैंस के फेवरेट होते हैं. ऋतिक बहुत फिट और फ्लेक्सिबल हैं. ऋतिक रोशन को जब भी मौका मिलता है वो अपने स्टंट खुद परफॉर्म करना पसंद करते हैं. फिल्म फेयर की खबर के मुताबिक, उन्होंने कृष, धूम 2, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में कई स्टंट खुद से किए हैं. यहां तक कि बैंग बैंग और मोहनजोदड़ो में स्टंट करते वक्त वो चोटिल भी हो चुके हैं.

Advertisement

अजय देवगन 
अजय देवगन स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे हैं. अजय कभी भी खुद से स्टंट करने में पीछे नहीं हटते. उन्होंने कई फिल्मों में खुद से स्टंट किए हैं. उनका मोटरसाइकिल वाला स्टंट फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. 

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ अपने डांस और एक्शन के लिए पॉपुलर हैं. उन्होंने एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वो ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट है. उन्हें नए-नए स्टंट करना काफी पसंद हैं. बागी 2 में उनके स्टंट ने लाइमलाइट लूटी और फैंस को काफी इम्प्रेस किया.

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल ने भी खुद को एक्शन हीरो के तौर पर स्टैब्लिश किया है. फिल्म कमांडो में उनके स्टंट्स ने फैंस को सरप्राइज किया था. 


देखें: आजतक LIVE TV  

शाहरुख खान
शाहरुख खान को रोमांस किंग कहा जाता है. शाहरुख ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस जैसी फिल्मों से अपनी लवर बॉय वाली इमेज को तोड़ा. फिल्मों में शाहरुख के हमेशा कुछ नया ट्राय करने की कोशिश करते हैं. शाहरुख को जब भी मौका मिलता है वो अपने स्टंट खुद से करते हैं.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम के एक्शन को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. फोर्स, फोर्स 2, रॉकी हैंडसम जैसी कई फिल्मों में उन्होंने खुद से स्टंट किए हैं.

Advertisement

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी भी फिल्मों में खुद से स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं. सुनील शेट्टी को एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है. फिल्म बलवान से ही उन्हें एक्शन हीरो का तमगा मिल गया था. आजतक को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा था- मैं एक्सपर्ट था इस काम में जो बिना देखे कई सारे पंच लगा सकता हूं और बराबर नाक के नीचे लगा सकता हूं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement