आशुतोष-रेणुका की लव स्टोरी: एक कविता से बनी बात, ऐसे हुआ था इजहार

एक्टर आशुतोष राणा कई दफा ये कह चुके हैं कि वे अपनी वाइफ की वजह से ही इंडस्ट्री में इतना सक्सेसफुल है. आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं रेणुका संग कैसे प्यार में पड़े आशुतोष.

Advertisement
रेणुका संग आशुतोष रेणुका संग आशुतोष

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

आशुतोष राणा और रेणुका शहाने की जोड़ी को इंडस्ट्री की कुछ शानदार जोड़ियों में गिना जाता है. दोनों की आपसी केमिस्ट्री तगड़ी है. साथ ही दोनों की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है. एक्टर आशुतोष राणा कई दफा ये कह चुके हैं कि वे अपनी वाइफ की वजह से ही इंडस्ट्री में इतना सक्सेसफुल है. आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं रेणुका संग कैसे प्यार में पड़े आशुतोष.

Advertisement

दरअसल सबसे पहले दोनों हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले. फिल्म तो बन नहीं पाई मगर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. अभी भी आशुतोष राणा के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं था. उन्हें रेणुका का फोन नंबर तक पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. उन्हें एक कॉमन फ्रेंड से रेणुका का नंबर मिला. मगर रेणुका को कॉल करने की भी शर्तें थीं. रेणुका किसी अंजान नंबर की कॉल नहीं उठाती थीं और रात 10 बजे के बाद वे किसी की भी कॉल रिसीव नहीं करती थीं. इसलिए आशुतोष राणा ने उन्हें एक मैसेज लिख कर भेजा जिसका रिप्लाई भी आया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा ने साल 1996 की फिल्म संशोधन से अपने करियर की शुरुआत की. वे हासिल, दुश्मन, जख्म, संघर्ष, कुसूर, गुनाह, कर्ज, एलओसी कारगिल, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, डर्टी पॉलिटिक्स, ब्रदर्स और मुल्क जैसी फिल्मों में नजर आए. मौजूदा समय में आशुतोष राणा की चार बड़ी फिल्में रिलीज होने को हैं. ये फिल्में हैं शमशेरा, हंगामा 2, पगलैट और पृथ्वीराज.

Advertisement


और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement