फिल्म धड़क को पूरे हुए 3 साल, शशांक खेतान और जाह्नवी ने शेयर किया खूबसूरत पोस्ट

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के लिए यह मिडवीक सेलिब्रेशन है क्योंकि दोनों की फिल्म धड़क को आज तीन साल हो गए हैं. आपको बता दें फिल्म धड़क से ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उनको फैंस का काफी प्यार मिला था. अब 3 साल होने की खुशी में शशांक खेतान और जाह्नवी कपूर ने पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • फिल्म धड़क को पूरे हुए 3 साल
  • शशांक खेतान और जाह्नवी ने शेयर किया पोस्ट

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के लिए यह मिडवीक सेलिब्रेशन है क्योंकि दोनों की फिल्म धड़क को आज तीन साल हो गए हैं. आपको बता दें फिल्म धड़क से ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उनको फैंस का काफी प्यार मिला था. यह फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी जिसने कई पुरस्कार जीते. निर्देशक शशांक खेतान ने हिंदी रीमेक का निर्देशन किया, जिसे मिक्स्ड रिव्यू और प्रतिक्रियाएं मिलीं. 

Advertisement

खेतान और जाह्नवी ने शेयर किया पोस्ट 
आज, धड़क के तीन साल पूरे होने पर, खेतान ने ईशान और जाह्नवी के कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसपर उन्होंने दोनों की खूब प्रशंसा की है. दोनों की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी सभी को बेहद पसंद आई थी. खेतान ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "लव यू किड्स..हमेशा ऐसे ही हंसते रहो."

ईशान और जाह्नवी दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खूबसूरत तस्वीर को रीपोस्ट किया. जाह्नवी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "लव यू शेश हमेशा इस अनुभव के लिए आभारी रहूंगी" इसी के साथ उन्होंने करण जौहर और ईशान को भी टैग किया है.

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

ईशान के लिए स्टार ने लिखा, "बिग लव शशमन. धड़क के 3 साल मुबारक." शशांक खेतान के अलावा, जाह्नवी कपूर ने भी अपनी पहली फिल्म से यादगार तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "धड़क हमेशा खास. लोगों के लिए, यादें, सबक और बहुत सारा प्यार" फिल्म 'धड़क' साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में ईशान और जाह्नवी की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो अंत में ओनर किलिंग का शिकार बनती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement