मलेरिया से जूझते हुए कृति खरबंदा ने की 14 फेरे की शूटिंग, घटा 6 किलो वजन

कृति ने कहा- नवंबर 2020 में मुझे मलेरिया के बारे में पता चला. और मुझे तीन हफ्तों के लिए पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा गया. हालांकि, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से 14 फेरे का शेड्यूल डिस्टर्ब हो.

Advertisement
कृति खरबंदा कृति खरबंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

एक्ट्रेस कृति खरबंदा के लिए साल 2020 थोड़ा मुश्किल भरा रहा. उन्हें पिछले साल नवंबर में मलेरिया हो गया था. अब एक्ट्रेस ने इस फेज के बारे में बात की है.

कृति ने कैसे की शूटिंग?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कृति ने कहा- 'नवंबर 2020 में मुझे मलेरिया के बारे में पता चला. और मुझे तीन हफ्तों के लिए पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा गया. हालांकि, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से 14 फेरे का शेड्यूल डिस्टर्ब हो. इसलिए मैंने जोर दिया कि हम शेड्यूल के अनुसार शूट शुरू करें. जब मैंने शूटिंग की शुरुआत की थी तब मुझे मलेरिया हुए मुश्किल से 10 दिन का समय बीता था. हम लखनऊ में थे, दिन में लगभग 18 घंटे शूटिंग करते थे.'
 
'मेरा 6 किलो वजन कम हो गया और स्ट्रैस मेरी बॉडी और स्किन पर दिखने लगा. मैं खुश थी कि मैं शेड्यूल कंप्लीट कर पाई. पूरी टीम के सपोर्ट के बिना मैं ये नहीं कर सकती थी.'

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  
 

को-स्टार विक्रांत मैसी ने किया सपोर्ट
फिल्म में विक्रांत मैसी कृति के को-स्टार हैं. विक्रांत की तारीफ करते हुए कृति ने कहा- अगर आप ऐसे को-स्टार के साथ काम करते हैं जिसके अंदर बहुत सी चीजें कॉमन हो. तो तालमेल बैठाने आसान होता है और काम भी मुश्किल नहीं रहता. विक्रांत न केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि वो ग्रेट को-स्टार हैं. हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी. हमने साथ में काफी मस्ती की. हमारे फ्री टाइम में हम क्रिकेट और कार्ड्स भी खेलते थे. 

बता दें कि इस फिल्म में कृति एक दुल्हन के रोल में हैं. इससे पहले वो शादी में जरुर आना और वीरे की वेडिंग में भी दुल्हन के रोल गेटअप में दिख चुकी हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement