जैकी भगनानी का लैविश घर देख चौंकी फराह खान, फिर उड़ाया मजाक, बोलीं- पहले 10 फ्लोर थे अब...

फराह खान नए यूट्यूब व्लॉग में एक्टर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत के घर पहुंचीं. फराह ने उनकी लैविश लाइफस्टाइल से फैंस को रूबरू भी कराया. जैकी का लैविश घर देख फराह हैरान होती दिखीं. मगर फराह ने एक्टर को टीज करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा.

Advertisement
फराह खान ने उड़ाया जैकी भगनानी का मजाक (Photo: Instagram @jackkybhagnani @farahkhankunder) फराह खान ने उड़ाया जैकी भगनानी का मजाक (Photo: Instagram @jackkybhagnani @farahkhankunder)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अब एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन चुकी हैं. फराह के कुकिंग व्लॉग्स यूट्यूब पर ट्रेंड में रहते हैं. वो टीवी और बॉलीवुड सितारों के घर जाकर उनकी स्पेशल रेसिपी फैंस संग भी शेयर करती हैं. अब फराह एक्टर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत के घर पहुंचीं. कुकिंग करने के साथ फराह ने उनकी लैविश लाइफस्टाइल से फैंस को रूबरू भी कराया. 

Advertisement

जैकी भगनानी का घर देख हैरान हुईं फराह

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह का आलीशान घर देख फराह दंग रह गईं. वो जैकी को टीज करते हुए भी दिखाई दीं. जैकी भगनानी का लैविश घर देख फराह ने अपने कुक दिलीप से मजाक करते हुए कहा- हमें भी प्रोड्यूसर बनना है. 

फराह की बात पर जैकी ने हंसते हुए जवाब दिया- प्रोड्यूसर नहीं बनना, रियल स्टेट का काम करो. फराह ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा. वो जैकी की बात पर उन्हें टीज करते हुए बोलीं- हां, हमें प्रोड्यूसर नहीं बनना है. हमें रियल स्टेट करना है, क्योंकि पहले इनके 10 फ्लोर थे. प्रोड्यूसर बनने के बाद सिर्फ 5 ही बचे हैं. फराह के इस मजेदार वन लाइनर पर हर किसी की हंसी छूट गई. 

जैकी को जब हुआ तगड़ा नुकसान

जैकी ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (2024) के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर भी बात की. उनकी फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ साथ नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. करीब 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 111.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. 

Advertisement

जैकी ने सुनाई पिता के संघर्ष की कहानी

जैकी भगनानी ने फराह खान के व्लॉग में यह भी बताया कि उनके पिता और जाने-माने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने अपने करियर में कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने हमेशा कमबैक किया. जैकी बोले- वो फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे...उन्होंने कई दफा फेलियर देखा. लेकिन उन्होंने हर हार के बाद नई शुरुआत की. उनका मानना है 'शो जारी रहना चाहिए'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement