चर्चित कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने 43 की उम्र में IVF के जरिए मां बनने के अपने फैसले पर एक ओपन लेटर लिखा है. मालूम हो कि फराह अन्या, कजार और डीवा नाम के तीन बच्चों की मां हैं और उनके तीनों ही बच्चे ट्रिपलेट्स हैं. उनके तीनों बच्चे अब 12 साल के हो चुके हैं.
अपने ओपन लेटर में फराह ने लिखा, "एक बेटी, पत्नी और मां होने के नाते मुझे मेरे फैसले लेने थे जिसकी वजह से मैं कोरियोग्राफर बनी, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बनी. हर बार जब मुझे लगा कि मैं सही हूं तो मैंने अपने भीतर की आवाज को सुना और इस पर आगे बढ़ी. हम लोगों के फैसलों के बारे में बहुत सोचते हैं, हम भूल जाते हैं कि ये हमारी जिंदगी है और फैसला लेने का हक भी हमारा है."
उन्होंने लिखा, "आज मैं अपने फैसले की वजह से तीन बच्चों की गौरवान्वित मां हूं. मैं तब मां बनी जब मैं इसके लिए तैयार थी, तब नहीं जब समाज ने इसकी मांग की और उन्हें लगा कि ये प्रेग्नेंट होने के लिए सही उम्र है. विज्ञान का शुक्र है कि मैं अपनी उम्र में IVF के जरिए ऐसा कर पाने में कामयाब रही. आज ये देखकर अच्छा लगता है कि बहुत सी महिलाएं बगैर डर के ऐसा करने का फैसला ले रही हैं."
फराह ने लिखा- हाल ही में मुझे सोनी टीवी के शो स्टोरी 9 मंथ्स की के बारे में पता चला जो कि एक ईमानदार प्रतिक्रिया देता है. अगर प्यार के बिना शादी हो सकती है तो पति के बिना मां क्यों नहीं? फराह ने लिखा कि हमारे फैसले ही हमें बनाते हैं. मैं 43 की उम्र में एक IVF मॉम बनी और मुझे ऐसा करने पर गर्व है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in