इमरान हाशमी को पिता बताने वाले स्टूडेंट को एक्टर का जवाब, 'वो मेरी औलाद नहीं है'

सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद ये खबर वायरल हो गई और अब खुद इमरान हाशमी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बीए सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट ने एडमिट कार्ड में इमरान हाशमी को अपना पिता और सनी लियोनी को अपनी मां बताया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद ये खबर वायरल हो गई और अब खुद इमरान हाशमी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस खबर का लिंक शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने लिखा, "वो मेरी औलाद नहीं है, मैं कसम खाता हूं." इमरान हाशमी के इस खबर पर रिएक्ट करने के बाद फैन्स भी क्रेजी कमेंट्स करते नजर आए. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "ये तो हद ही हो गई. मैं दावे से कह सकता हूं कि अब बहुत से लोग आपको अपने माता-पिता बताने वाले हैं पब्लिसिटी के लिए."

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्‍नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने ऐसी शरारत की है. पार्ट-टू की परीक्षा के ल‍िए भरे जा रहे फॉर्म में उसने अपने प‍िता के नाम वाले कॉलम में एक्‍टर इमरान हाशमी का नाम ल‍िखा और माता के नाम वाले कॉलम में सनी ल‍ियोनी ल‍िखा दिया. साथ हीं छात्र ने अपने पता के जगह पर चतुर्भुज ल‍िख द‍िया. जो शहर का रेडलाइट एरिया है.

इमरान हाशमी की प्रतिक्रिया आने के बाद फैन्स अब इस मामले पर सनी लियोनी का रिस्पॉन्स आने का भी इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि क्या इमरान के बाद अब सनी लियोनी भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान जल्द ही फिल्म मुंबई सागा, चेहरे, इजरा और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

और पढ़िए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement