पिता के निधन से दुखी हंसल मेहता, लिखा- 'पापा आपको दूसरी दुनिया में मिलूंगा'

हंसल मेहता का ये ट्वीट सामने आते ही सेलेब्स की तरफ से रिएक्शन भी आने लगे. सभी हंसल मेहता को उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं देने लगे. फरहान अख्तर, पूजा भट्ट, विशाल डडलानी, अहाना कुमरा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने हंसल मेहता को संवेदनाएं दी.

Advertisement
हंसल मेहता अपने पिता के साथ हंसल मेहता अपने पिता के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता का निधन हो गया है. हंसल मेहता ने ये दुखद खबर ट्विटर पर दी है. हंसल मेहता ने अपने पिता संग फोटो शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है.

हंसल मेहता का पिता ने नाम पोस्ट
हंसल मेहता ने ट्वीट में लिखा- मैं हमेशा सोचता था कि मेरे पिता मुझसे ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे. लेकिन मैं गलत था. पापा आपको दूसरी दुनिया में मिलूंगा. वे इस दुनिया के सबसे हैंडमस, सौम्य और उदार व्यक्ति थे. पापा आपके बिना शर्त मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया. मेरे लीजेंड मेरे हीरो, आपका शुक्रिया.

Advertisement

फरहान अख्तर की तूफान से लेकर विद्या बालन की शेरनी, जून में ये फिल्में होंगी OTT पर रिलीज
 

हंसल मेहता का ये ट्वीट सामने आते ही सेलेब्स की तरफ से रिएक्शन भी आने लगे. सभी हंसल मेहता को उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं देने लगे. फरहान अख्तर, पूजा भट्ट, विशाल डडलानी, रीमा कागती, अहाना कुमरा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने हंसल मेहता को संवेदनाएं दी. 

ज्यादा वजन होने के कारण जब सोनाक्षी होती थीं ट्रोल, कहा था- साइज जीरो नहीं हीरो बनने आई हूं
 

वर्कफ्रंट पर बात करें तो हंसल मेहता के लिए 2020 शानदार रहा. उनकी वेब सीरीज स्कैम 1992 को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये सीरीज हर्षद मेहता पर बेस्ड थी. जिसमें प्रतीक गांधी ने लीड रोल प्ले किया था. हर्षद मेहता के निर्देशन में बनी मूवी छलांग भी रिलीज हुई थी. इसमें राजकुमार राव और नुसरत भरुचा लीड रोल में थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement