अगले साल शुरू होगी दीपिका के 'द इंटर्न' की शूटिंग, इस वजह से हुई देरी

इस फिल्म में दीप‍िका के अलावा ऋष‍ि कपूर भी कास्ट किए गए थे, लेक‍िन अब उनके निधन के बाद फिल्म के निर्माता ऋष‍ि की जगह दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे हैं. नए एक्टर के मिलने के बाद फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण दीप‍िका पादुकोण

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दीप‍िका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर चर्चा में है. पिछले दिनों वे गोवा में अपनी अनटाइटल्ड मूवी की शूट‍िंग के लिए गईं थी. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास संग भी उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. अब खबर है कि दीप‍िका की एक और मूवी 'द इंटर्न' की शूट‍िंग भी अगले साल शुरू हो जाएगी. 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दीप‍िका की फिल्म द इंटर्न की शूट‍िंग 2021 के बीच में शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म में दीप‍िका के अलावा ऋष‍ि कपूर भी कास्ट किए गए थे, लेक‍िन अब उनके निधन के बाद फिल्म के निर्माता ऋष‍ि की जगह दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे हैं. नए एक्टर के मिलने के बाद फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर दी जाएगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो कि द इंटर्न हॉलीवुड मूवी द इंटर्न का रिमेक है. इस फिल्म में दीप‍िका हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐन हैथवे का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं ऋष‍ि कपूर, रॉबर्ट डी नीरो के किरदार के लिए कास्ट किए गए थे. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूट‍िंग को लेकर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था- ''मेरे अगले प्रोजेक्ट को पेश करने के लिए उत्सुक हूं. द इंटर्न 2021 की रिलीज भारतीय संस्करण''. यह फिल्म 2021 में रिलीज होनी थी, पर कोरोना वायरस के चलते प्रोजेक्ट की शूट‍िंग में डिले हो गया. 

कुछ समय पहले दीप‍िका ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- ''द इंटर्न एक इंटीमेट और रिलेशनश‍िप पर बनीं फिल्म है जो कि वर्कप्लेस के इर्द-गिर्द सेट है''. बता दें दीप‍िका के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा प्रभास के साथ उनकी फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है. इसी के साथ चर्चा ये भी है कि दीप‍िका को शाहरुख खान की फिल्म पठान के लिए भी साइन किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement