दीपिका पादुकोण एक के बाद एक नए मुकाम को छूने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं, जिनकी झलक वह फैंस को देती रहती हैं. अब दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं.
दीपिका ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वीडियो में दीपिका पादुकोण ने अपने शूट का BTS दिया है. वह कभी फोटोशूट करवाती दिख रही हैं, तो कभी वॉक करते हुए, अपनी वैनिटी से निकलते हुए, कॉफी पीते हुए और डांस करते दिख रही हैं. इतना ही नहीं दीपिका वीडियो के बीच में अपने ही वीडियो बनाने वाले का वीडियो भी बना रही हैं. उनका ये अंदाज काफी मस्तमौला है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. साथ ही एक चीज जिसपर सभी एक ध्यान जा रहा है, वो है दीपिका के वीडियो में बजता गाना.
क्या विजय के साथ काम करेंगी दीपिका?
इस वीडियो के बैकग्राउंड में साउथ स्टार विजय वाटी की फिल्म का म्यूजिक बज रहा है. इस वीडियो को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि खाएं दीपिका, जल्द विजय के साथ तो काम कर सकते हैं. कई फैंस कमेंट कर विजय की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही दीपिका से रणवीर संग विजय के गाने पर डांस करने को भी बोल रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- बीटीएस ऑफ बीटीएस (बिहाइंड द सीन का बिहाइंड द सीन).
इन बड़ी फिल्मों में आने वाली हैं नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान, अमिताभ बच्चन संग द इंटर्न और रणवीर सिंह संग फिल्म 83 में भी नजर आने वाली हैं. दीपिका ने डायरेक्टर शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म में भी काम किया है. इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है, हालांकि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है.
aajtak.in