दीपिका पादुकोण से आलिया भट्ट तक, ये है एक्ट्रेसेज के फेवरेट कम्फर्ट फूड 

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उसमें वो वैनिटी वैन के अंदर बैठी हुई है. वीडियो में दीपिका का मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करता दिख रहा है. इसके बाद उनसे उनके कंफर्ट फूड के बारे में पूछा गया, तब दीपिका ने कहा, मुझे लगता है मेरा कंफर्ट फूड घर का बना साउथ इंडियन फूड-रसम और चावल है. दीपिका ने कैप्शन में फैंस से भी उनका कंफर्ट फूड पूछा.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बॉलीवुड सितारे खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग डाइट आजमाते हैं, लेकिन कभी-कभी वे लोग भी अपने पसंदीदा फ़ूड आइटम्स का लुत्फ लेते हैं. अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज ने अपने फेवरेट कम्फर्ट फ़ूड का खुलासा किया है. दीपिका पादुकोण की एक वीडियो से इसकी शुरुआत हुई थी.

दीपिका ने बताया अपना कम्फर्ट फ़ूड

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उसमें वो वैनिटी वैन के अंदर बैठी हुई है. वीडियो में दीपिका का मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करता दिख रहा है. इसके बाद उनसे उनके कम्फर्ट फूड के बारे में पूछा गया, तब दीपिका ने कहा, मुझे लगता है मेरा कंफर्ट फूड घर का बना साउथ इंडियन फूड-रसम और चावल है. दीपिका ने कैप्शन में फैंस से भी उनका कम्फर्ट फूड पूछा.

Advertisement

परिणीति को पसंद है पिज्जा

ऐसे में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट पर कमेंट कर अपना पसंदीदा कम्फर्ट फूड बताया है. अनन्या पांडे ने लिखा, "मुझे आप के घर का साउथ इंडियन खाना पसंद है , जिस पर दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया, चल आजा. वही परिणीति चोपड़ा ने लिखा 'पिज्जा.'

आलिया ने भी किया खुलासा

आलिया भट्ट ने भी मंगलवार को अपने पसंदीदा चीट फूड का लुत्फ उठाया था. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक फ्रेंच फ्राई पकड़े हुए नजर आईं. आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कुछ नहीं है तो एक फ्रेंच फ्राइ ठीक नहीं कर सकती.'

इन सबके अलावा एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने भी पुर्तगाली ब्रेड की दो तस्वीरें शेयर कर बताया है कि यह उनका कम्फर्ट फ़ूड है. ये ब्रेड इलियाना की मां ने बेक कि थीं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या और दीपिका निर्देशक शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में एक साथ नजर आएगीं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, ऋतिक की अगली फिल्म फाइटर में भी काम कर रही हैं. यह पहला मौका है जब ऋतिक और दीपिका एक फिल्म में नजर आएंगे. खबर है कि दीपिका, शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी काम कर रही हैं और इसकी शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement