गोविंदा को वरुण धवन ने दी बर्थडे की बधाई, डेविड धवन से चलती है नाराजगी

हाल ही में गोविंदा का बर्थडे गया है. इस खास मोके पर वरुण धवन ने गोविंदा के लिए एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने गोविंदा को बर्थडे विश किया है. ओरिजिनल कुली नंबर 1 स्टार ने उनकी इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा "थैंक्यू बेटा"

Advertisement
Varun Dhawan & Govinda Varun Dhawan & Govinda

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

हाल ही में गोविंदा का बर्थडे मनाया गया है. इस खास मौके पर उनको कई बॉलीवुड की हस्तियों ने विश किया है. कई सितारों ने उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की, तो कई ने इंस्टाग्राम स्टोरीज लगाईं. उनमे से एक वरुण धवन भी है. जिन्होंने उनके लिए एक पोस्ट साझा की है. बता दें 'ओरिजिनल' कुली नंबर 1 स्टार, गोविंदा ने 21 दिसंबर को अपना 57 वां जन्मदिन मनाया था. वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके पिता डेविड धवन और गोविंदा साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वरुण ने डेविड और गोविंदा की एक तस्वीर साझा करते वक्त लिखा "ओरिजिनल कुली नंबर 1 को जन्मदिन की शुभकामनाएं" बता दें उनकी ये तस्वीर ओरिजिनल कुली नंबर 1 के सेट की है. वरुण की इस पोस्ट को गोविंदा ने शेयर किया और लिखा "थैंक्यू बेटा "

गोविंदा और डेविड धवन ने नब्बे के दशक में कई हिट फिल्मे दी हैं. उन फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच आज भी उतना ही है. काफी समय बाद दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए थे. एक इंटरव्यू में डेविड धवन ने अभिनेता गोविंदा को कहा "कि गोविंदा के साथ उनके संबंध पहले जैसे नहीं रहे" उनके इस कमेंट पर गोविंदा ने बताया "वह मुझसे यह सवाल तभी पूछ सकते हैं. जब उनका बेटा (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में बना ले. मुझे नहीं लगता कि उनका बेटा कभी उनके साथ 17 फिल्में करेंगे, क्योंकि वरुण डेविड धवन के बेटे हैं और वो एजुकेटेड हैं. मुझे कभी भी निर्देशक के साथ 17 फिल्में करने का मतलब नहीं पता था." 

Advertisement

मुझे डेविड बहुत पसंद थे और मैंने उनके साथ कई हिट फिल्में भी दी. मैंने अपने रिश्तेदारों के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जैसा मैं उनके साथ रखता था. मैंने अपने भाई के साथ भी 17 फिल्में नहीं की जो एक निर्देशक हैं"

बता दें कि गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक 25 दिसंबर को रिलीज होगा. इसमें वरुण धवन और सारा अली खान अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने ही किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement