कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. सरकार कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. जब देश में लॉकडाउन हुआ था तब से हर फोन पर एक ही आवाज सबसे पहले सुनाई देती, जिसमें कोरोना से कैसे बचा जाए और कैसे सावधानी बरती जाए इसे लेकर बताया जाता था.
अब वो आवाज बदल गई है. कोरोना कॉलर ट्यून में जो फीमेल आवाज थी वो अब बदल गई है. अब जिस आवाज में कोरोना से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है वो आवाज है अमिताभ बच्चन की. आप फोन पर अमिताभ की आवाज में कॉलर ट्यून को सुन सकते हैं.
कॉलर ट्यून में क्या बोल रहे अमिताभ?
कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन बोल रहे- नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.
दो गज दूरी, मास्क है जरूरी
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना. याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी. खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें.
बता दें कि बिग बी लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कोरोना वायरस से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था- ख़बरदार, घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त 'कोरोना' , को उलटा मत पड़ने दीजिए. नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं. 'कोरोना' को उलटा पढ़िए... हो जाएगा ... 'नारोको" .
aajtak.in