कोरोना कॉलर ट्यून में आई अमिताभ बच्चन की आवाज, दे रहे ये मैसेज

कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन बोल रहे- नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. सरकार कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. जब देश में लॉकडाउन हुआ था तब से हर फोन पर एक ही आवाज सबसे पहले सुनाई देती, जिसमें कोरोना से कैसे बचा जाए और कैसे सावधानी बरती जाए इसे लेकर बताया जाता था. 

Advertisement

अब वो आवाज बदल गई है. कोरोना कॉलर ट्यून में जो फीमेल आवाज थी वो अब बदल गई है. अब जिस आवाज में कोरोना से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है वो आवाज है अमिताभ बच्चन की. आप फोन पर अमिताभ की आवाज में कॉलर ट्यून को सुन सकते हैं.
  
कॉलर ट्यून में क्या बोल रहे अमिताभ?

कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन बोल रहे- नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना. याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी. खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें.

Advertisement

बता दें कि बिग बी लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कोरोना वायरस से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था- ख़बरदार, घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त 'कोरोना' , को उलटा मत पड़ने दीजिए. नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं. 'कोरोना' को उलटा पढ़िए... हो जाएगा ... 'नारोको" .


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement