फिल्म धूम 2 को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं. हिट फिल्म में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा सहित कलाकारों की टीम थी. धूम 2 अपने एक्शन से भरपूर दृश्यों, चार्टबस्टर गाने और ऋतिक-ऐश्वर्या के अद्भुत डांस प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी. अब, कोरियोग्राफर श्यामक डावर, इस डांस के पीछे के व्यक्ति थे. जिन्होंने ये डांस सिखाया.
श्यामक ने कहा, ‘‘धूम: 2 में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन को कोरियाग्राफ करना शानदार था. वे दोनों ही कमाल के हैं. मैं आभारी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, जो इंडस्ट्री के लिए डांस के बेंचमार्क हैं. जब आपके द्वारा कोरियाग्राफ किए गए डांसर्स अच्छे दिखते हैं तो कोरियाग्राफर के तौर पर मेरा काम भी सराहा जाता है.’’
उहोंने बताया, ‘‘मैं पहले भी ऐश्वर्या के साथ ‘ताल’ में काम कर चुका था इसलिए वह पहले से ही मेरी शैली को समझती थीं. ऋतिक मेरे लिए नए थे लेकिन उन्होंने बहुत ही सहज तरीके से मेरी शैली पर अच्छा काम किया. वे दोनों जब एक साथ आए तो बहुत अच्छा काम कर रहे ?थे. मुझे उन पर बहुत गर्व था क्योंकि जब वे दोनों एक साथ आए थे तो वह कमाल के थे.’’ कुल मिलाकर इन दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड के लिए एक माइलस्टोन बनाया. यह कमाल की जोड़ी थी.’’
फिल्म धूम 2 को बेहद देखा गया, लोगों ने इस फिल्म को इतना देखा और पसंद किया की इस फिल्म के और भी पार्ट्स बन गए है. बात करें ऐश्वर्या और ऋतिक की फैन फॉलोइंग की वो कम नहीं है. सालों से प्यार करने वाले लोग उन्हें आज भी चाहते है और उनको देखना पसंद करते है.
aajtak.in