कैलेंडर गर्ल्स फेम रूही सिंह इस सीरीज में आएंगी नजर, आमिर-आयुष्मान संग करना चाहती हैं काम

रूही सिंह ने फ़िल्म और वेब सीरीज़ में आने से पहले मॉडलिंग की है और साथ ही साथ कई ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया और जीता भी. यहीं से रूही सिंह का एक नया रास्ता खुल जाता है और ये रास्ता बॉलीवुड की तरफ़ जाने वाला रास्ता है.

Advertisement
रूही सिंह रूही सिंह

विशाल शर्मा

  • मुंबई ,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

राजस्थान के जयपुर की लड़की रूही स‍िंह जिसने 11वीं क्लास से ही मॉडल और फ़ैशन के दुनिया में अपना कदम रखा. इसके बाद रूही के सामने बॉलीवुड का दरवाज़ा खुल गया. रूही सिंह ने बिना किसी के मदद लिए अपने टैलेंट के ज़रिए फिल्मी पर्दे पर अपना मुकाम बनाया. 

रूही सिंह ने फ़िल्म और वेब सीरीज़ में आने से पहले मॉडलिंग की है और साथ ही साथ कई ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया और जीता भी. यहीं से रूही सिंह का एक नया रास्ता खुल जाता है और ये रास्ता बॉलीवुड की तरफ़ जाने वाला रास्ता है. बॉलीवुड में आना वह भी बिना जान पहचान और किसी की सिफ़ारिश मायानगरी में ट‍िकने के लिए आसान नहीं होता. लेक‍िन रुही ने ये कर दिखाया. उन्हें उनके नाना ने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया. नाना ने ही रूही को प्रेरणा दी और रूही के हर कदम पर नाना ने साथ भी दिया. 

Advertisement

आर्मी बैकग्राउंड से हैं रूही सिंह 

रूही की फ़ैमिली में अधिकतर आर्मी वाले हैं, लेकिन रुही सिंह को आर्मी में नहीं जाना था. रूही के पिता एक बिजनेसमैन हैं इसल‍िए रूही भी अपने पापा की तरह अलग करना चाहती थी. अपने पापा की तरह रूही भी जल्द ही फैशन का एक नया ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. रूही सिंह ने बताया क‍ि कैलेंडर गर्ल मूवी उनके लिए बहुत ही खास है क्योंकी रूही सिंह की ये पहली फ़िल्म थी और यह फ़िल्म किसी के सिफ़ारिश या किसी के मदद के बिना उन्हें अपने टैलेंट पर मिली थी. 

60 की उम्र में भी फिट हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा, ग्लैमर वर्ल्ड से रहा है नाता

रूही सिंह ने अपने कैलेंडर गर्ल के ऑडिशन के बारे में बताया कि फ़िल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने देखते ही कह दिया था की तुम बहुत आगे जाओगी. रूही सिंह बॉलीवुड में आमिर खान और आयुष्मान खुराना जैसे अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस नहीं होती तो ये होती रूही 

आजतक के साथ खास बातचीत में रूही ने बताया क‍ि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो आज वह एक पाइलट या वकील होती. रूही सिंह एस्ट्रोनॉट या सिंगर बनने का भी सपना देखती हैं. उन्होंने जीवन में सफल होने का राज भी बताया. अगर किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ना है तो खुद को मोटिवेट करें अपने आप पर विश्वास रखें. 

सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

एक्टर संजय मिश्रा संग इस वेब सीरीज में आएंगी नजर 

रूही जल्द ही एक वेब सीरीज रन अवे लुगाई में नजर आने वाली हैं. इस मूवी के लिए रूही को 2 दिन का ही समय दिया गया था परफ़ॉरमेंस के लिए. यह वेब सीरीज बिहार की एक MLA की बहु पर बनी है जो शादी के बाद भाग जाती है और इस सीरीज में संजय मिश्रा जैसे उम्दा अभिनेता के साथ रूही को काम करने का मौका मिला है. संजय मिश्रा तो रूही सिंह के लिए मानो एक गुरु मिल गए. यह स्टोरी बिहार की है और इसके लिए बिहारी भाषा आना जरूरी था. रूही को अभिनेता संजय मिश्रा ने काफी मदद भी की बिहारी भाषा सिखने में. 

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया का फिटनेस सीक्रेट, बताया कैसे घटाया अपना 8 किलो वजन

रूही सिंह सीरीज में बुलबुल का किरदार निभा रही हैं जो क‍ि एक बिंदास लड़की है. ये बुलबुल एक MLA की बहु है जो नाकों चने चबवा रही हैं. MLA का किरदार संजय मिश्रा निभा रहे हैं. बुलबुल शादी के बाद से भाग जाती है और MLA साहब अपनी इज्जत बचाने के लिए बुलबुल को किस तरह घर ले कर आएंगे यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement