क्रिसमस पर थिएटर में रिलीज होगी बंटी और बबली 2? ऐसी है चर्चा

सूत्र ने बताया - 'थ‍िएटर्स के खुलने के साथ ही फिल्म निर्माता फिल्मों को विंडो रिलीज करने की तैयारी में लग गए हैं. बंटी और बबली 2 जो कि एक लाइट हार्टेड मूवी है यह लोगों के लिए अच्छी फेस्ट‍िव मूवी होगी'.

Advertisement
बंटी और बबली 2 कास्ट बंटी और बबली 2 कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स खुल चुके हैं. ऐसे में कई फिल्मों को थ‍िएटर्स में रिलीज करने की चर्चा है. इस बीच रिपोर्ट्स है कि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर बंटी और बबली पार्ट 2 भी जल्द ही रिलीज होगी. अब फिल्म थ‍िएटर में रिलीज होगी या नहीं पर क्रिसमस पर फिल्म के आने की खबर जरूर है. 

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स के चेयरमैन और प्रोड्यूसर आद‍ित्य चोपड़ा फ‍िल्म बंटी और बबली 2 को दिसंबर में यानी क्रिसमस पर रिलीज करने की सोच रहे हैं. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया - 'थ‍िएटर्स के खुलने के साथ ही फिल्म निर्माता फिल्मों को विंडो रिलीज करने की तैयारी में लग गए हैं. बंटी और बबली 2 जो कि एक लाइट हार्टेड मूवी है यह लोगों के लिए अच्छी फेस्ट‍िव मूवी होगी. रणवीर सिंह की 83 को पोस्टपोन करने के साथ अब क्रिसमय विंडो खाली है. अभी फिलहाल यह बातचीत शुरुआती स्टेज में है. आने वाले हफ्तों में इसका फैसला हो जाएगा'. 

Advertisement

गौरतलब है कि लॉकडाउन में कई फिल्म निर्माताओं और बैनर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करते हुए अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था. लेक‍िन यशराज फिल्म्स ने इस रास्ते को नहीं अपनाया. उनकी एक भी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

सैफ-रानी के अलावा ये भी हैं फ‍िल्म का ह‍िस्सा   

बंटी और बबली की ओरिजिनल मूवी 2005 में आई थी. फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी. अब इसके सीक्वल से भी लोगों को उम्मीद है. इस फिल्म में सैफ और रानी के अलावा वरुण वी शर्मा, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आएंगे.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement