बॉलीवुड के लिए फीकी रहेगी नए साल की शुरुआत! जनवरी में नहीं रिलीज होगी कोई बड़ी फिल्म

चाहे प्रॉपर सैनिटाइजेशन हो या एक-एक सीट छोड़कर बैठने का नियम, थिएटर्स को इन चीजों ने भी प्रभावित किया. शायद यही वजह है कि सिनेमाघरों के खुलने के इतने महीने बाद भी दोबारा वो रौनक नहीं लौटी है.

Advertisement
सिनेमाघर की प्रतीकात्मक तस्वीर सिनेमाघर की प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

साल 2020 कई मायनों में बुरा साबित हुआ है. तमाम अन्य सेक्टर्स की तरह सिनेमा और टीवी जगत को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया. जहां सिनेमाघर कई महीनों तक बंद पड़े रहे वहीं फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी पूरी तरह बंद हो गई. फिल्मी सितारे अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए. कई महीनों बाद जब थिएटर्स खुले भी तो सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के साथ. चाहे प्रॉपर सैनिटाइजेशन हो या एक-एक सीट छोड़कर बैठने का नियम, थिएटर्स को इन चीजों ने भी प्रभावित किया. शायद यही वजह है कि सिनेमाघरों के खुलने के इतने महीने बाद भी दोबारा वो रौनक नहीं लौटी है.

Advertisement

जहां दर्शक पहले जैसी दाताद में सिनेमाघरों में नहीं लौट रहे हैं वहीं फिल्ममेकर्स भी थिएटर्स में फिल्में रिलीज करने से अभी बचते ही नजर आ रहे हैं. थिएटर्स को खोलने की परमिशन मिलने से लेकर अब तक बस गिनी चुनी फिल्में ही थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. वजह साफ है कि मेकर्स भी नुकसान नहीं झेलना चाहते हैं और इसीलिए OTT पर फिल्में रिलीज करने को वे एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं. साल 2020 बस जाने ही वाला है और 2021 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन थिएटर्स में फिल्में देखने के शौकीनों के लिए बुरी खबर ये है कि जनवरी 2021 में भी कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आने जा रही है.

हालांकि बावजूद इसके कुछ फिल्में हैं जो जनवरी 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. एक जनवरी को फिल्म रामप्रसाद की तेरहवीं नए साल का आगाज करेगी. नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, विनय पाठक और विक्रांत मेसी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म मनोरंजक तो है लेकिन क्या इसमें वो दम होगा जो ये लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाए? ये देखना होगा. इसके अलावा 12 O Clock, मेरे देश की धरती, लूप लपेटा और गालिब जैसी फिल्में जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.

Advertisement

कब रिलीज होंगी ये फिल्में?

रामप्रसाद के तेरहवीं जहां नए साल के मौके पर रिलीज हो रही है वहीं 12 O Clock 8 जनवरी को रिलीज होगी. मेरे देश की धरती जहां 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं गालिब महीने के आखिर में दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. जाहिर तौर पर इसके साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्मों का रिलीज होना जारी रहेगा लेकिन उनमें भी कोई बड़ी फिल्में नहीं होंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement