बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का आज निधन हो गया है. राजीव कपूर के निधन की जानकारी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दी.
नीतू कपूर ने जताया शोक
राजीव कपूर के निधन की खबर नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर दी है, जहां उन्होंने कैप्शन में "RIP". जहां हमें नीतू कपूर का पोस्ट देखने को मिला वहीं दिव्या दत्ता, लता मंगेशकर अन्य भी शोक व्यक्त कर रहे हैं.
लता मंगेशकर-दिव्या दत्ता ने शेयर किया ट्वीट
लता मंगेशकर ने लिखा, "मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ये मेरी प्रार्थना हैं" लता मंगेशकर के साथ-साथ एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "ये एक बेहद ही शॉकिंग खबर है, RIP राजीव कपूर"
संजय दत्त और रणदीप हुड्डा ने जताया शोक
अनु मालिक और सनी देओल ने शेयर किया ट्वीट
माधुरी दीक्षित और मनोज कुमार ने जताया शोक
1983 में किया था बॉलीवुड से डेब्यू
राजीव कपूर ने फिल्म 'एक जान है हम' से 1983 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने और भी कई फ़िल्में की, जिसमें आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त जैसे फ़िल्में शामिल हैं. हालांकि उनकी कोई भी फिल्म इतनी खास नहीं रही जितनी 1985 में आई 'राम तेरी गंगा मैली" लोगों के बीच स्पेशल रही. इस फिल्म में राजीव के साथ एक्ट्रेस मंदाकनी ने अहम किरदार निभाया था और ये फिल्म राजीव कपूर के पिता राज कपूर ने डायरेक्ट की थी.
aajtak.in