नहीं रहे सलमान खान की फिल्म रेडी के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन, लंबे समय से थे बीमार

जाने माने निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया है. नितिन मनमोहन के निधन की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement
नितिन मनमोहन नितिन मनमोहन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री ने एक और बड़े नाम को खो दिया है. फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का गुरुवार (29 दिसंबर 2022) को मुंबई में निधन हो गया. नितिन मनमोहन काफी समय बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

नहीं रहे नितिन मनमोहन

नितिन मनमोहन के निधन की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. नितिन के दोस्त कलीम खान की तरफ से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्ममेकर पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

नितिन मनमोहन को आया था हार्ट अटैक

5 दिसंबर को नितिन मनमोहन को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैसिव हार्ट अटैक के बाद नितिन को एडमिट कराया गया था. उनकी कंडीशन नाजुक बताई गई थी. नितिन को लेकर फैंस और परिवारवालों ने दुआएं भी की थीं. पर अब जिस तरह से प्रोड्यूसर के मौत की खबर सामने आई है, लगता है ये दुआएं रंग नहीं लाईं. 

नितिन ने कई बड़ी फिल्में बनाई थीं

नितिन मनमोहन इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्टोरी राइटर थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका काम नोटिस किया गया था. नितिन ने कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. इसमें बोल राधा बोल, लाडला, रेडी, आर्मी, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में शामिल रहीं. उनकी आखिरी फिल्म दस थी, जिसे वो पूरी नहीं कर सके. नितिन मनमोहन दिवंगत एक्टर मनमोहन के बेटे थे. उनके पिता ब्रह्मचारी, गुमनाम, नया जमाना जैसी मूवीज में दिखे थे.

Advertisement

RIP नितिन मनमोहन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement