मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर तक... सतीश कौशिक के 5 आइकॉनिक रोल

सतीश कौशिक मल्टीटैलेंटेड इंसान थे. एक्टर होने के साथ वो डायरेक्टर, कॉमेडियन, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर भी थे. हिंदी सिनेमा में उनका शानदार योगदान रहा. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. आइए आपको सतीश कौशिक के उन आइकॉनिक कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. 

Advertisement
सतीष कौशिक सतीष कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

Satish Kaushik Iconic Roles: हंसाया भी रुलाया भी...जब भी स्क्रीन पर आए सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को Waahhh...कहने पर मजबूर कर दिया. सतीश कौशिक एक ऐसे एक्टर थे, जो अपने किरदार में पूरी तरह से उतर जाते थे. उन्हें स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता था. लेकिन अफसोस सिनेमा जगत का ये चमकता सितारा अब हमेशा के लिए बुझ गया है. सतीश कौशिक हमेशा के लिए रुख्सत हो गए हैं, लेकिन अपने पीछे अपने अभिनय का वो खजाना छोड़ गए, जिसके जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. 

Advertisement

इन किरदारों में छाए सतीश कौशिक

हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया. उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. सतीश मल्टीटैलेंटेड इंसान थे. एक्टर होने के साथ वो डायरेक्टर, कॉमेडियन, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर भी थे. हिंदी सिनेमा में उनका शानदार योगदान रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. आइए आपको सतीश कौशिक के उन आइकॉनिक कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. 

मिस्टर इंडिया (1987)- कैलेंडर
सतीश कौशिक ने अपने करियर में यूं तो कई फिल्मों में शानदार रोल किए. लेकिन फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके रोल कैलेंडर ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. सतीश को इस फिल्म से बड़ी पहचान मिली. शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सतीश के किरदार को बेहद पसंद किया गया. वो फिल्म में कुक बने थे, जिसका नाम था कैलेंडर. सतीश के एक्टिंग करियर का ये आइकॉनिक रोल था. 

Advertisement

 

राम लखन (1989)- काशीराम
सुभाष घई की फिल्म राम लखन की कास्टिंग जबरदस्त थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. सतीश कौशिक भी फिल्म का अहम हिस्सा थे. उन्होंने फिल्म में काशीराम का किरदार प्ले किया था. उन्हें काशीराम के रूप में अनुपम खेर के साथ देवधर के रूप में देखा गया, जो भारतीय सिनेमा की सबसे मजेदार जोड़ी में से एक है. 

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (1997)- चंदा मामा
इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अक्षय कुमार के चाचा का किरदार निभाया था. मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. चंदा मामा सतीश कौशिक के आइकॉनिक रोल्स में से एक है. 

 

 

दीवाना मस्ताना (1997)- पप्पू पेजर
सतीश कौशिक पर्दे पर जब पप्पू पेजर बनकर आए, तो फैंस उनके किरदार में खो गए. दीवाना मस्ताना में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभाया, जिसका नाम पप्पू पेजर था. इस रोल के लिए उन्हें फैंस और क्रिटिक्स दोनों से वाहवाही मिली थी. फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. अनिल कपूर, गोविंदा और जूही चावला लीड रोल में दिखे थे. 

साजन चले ससुराल (1996) -  'मुत्थु स्वामी'
मुत्थु स्वामी को देखकर ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. सतीश कौशिक ने इस फिल्म में साउथ इंडियन तबला मास्टर का किरदार प्ले किया था. फिल्म में गोविंदा के दोस्त बने थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इनके अलावा करिश्मा कपूर और तब्बू लीड रोल में थे. 

Advertisement

सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई अलग तरह के किरदार निभाए और हर किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई किया. वो एक शानदार कलाकार थे. उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा. हर कोई सतीश की मौत से गहरे सदमे है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement