'एनिमल पार्क' में फिर लौटेंगे बॉबी देओल? बढ़ेगा फैमिली ड्रामा... सीक्वल पर सामने आई बड़ी जानकारी

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया. ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी जनता में बहुत एक्साइटमेंट है. लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि पहली फिल्म में मर चुका बॉबी देओल का किरदार क्या सीक्वल में लौटेगा?

Advertisement
'एनिमल' में बॉबी देओल 'एनिमल' में बॉबी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक 'एनिमल' लगातार चर्चा में बनी हुई है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ कमाने के लिए आगे बढ़ रही इस फिल्म को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी. कोई फिल्म की आलोचना पर बात कर रहा है, कोई इसकी धुआंधार कामयाबी पर. वहीं थिएटर्स में 'एनिमल' के लिए भीड़ लगाकर पहुंचने वाली जनता की नजरें अब फिल्म के सीक्वल पर लग गई हैं. 

Advertisement

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' में जो खूंखार एक्शन दिखाया, उससे भी भयानक एक्शन के साथ फिल्म के एंड में इसका सीक्वल अनाउंस किया गया. रणबीर कपूर को एकदम सनक भरे अवतार में लेकर आ रहे सीक्वल का टाइटल 'एनिमल पार्क' रखा गया है. हाल ही में मेकर्स ने डायरेक्टर्स संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों का जो लाइन अप कन्फर्म किया है, उसमें भी 'एनिमल पार्क' शामिल है. अब पहली फिल्म देख चुके हर दर्शक के मन मने एक ही सवाल है- क्या बॉबी देओल 'एनिमल पार्क' में दिखेंगे? 

बॉबी का किरदार स्क्रीन पर बहुत कम समय के लिए नजर आया था, लेकिन इसे देखकर जनता क्रेजी हो गई थी. फिल्म से बॉबी के एक एक सीन के मीम जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में बॉबी को सीक्वल में देखने के लिए जनता में अच्छा खासा दीवानापन है. 

Advertisement

सीक्वल में बॉबी की एंट्री 
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने 'एनिमल पार्क' में भी पहली फिल्म जैसा ही खूंखार एक्शन रखने का प्लान बनाया है. लेकिन इसके साथ ही कहानी में फैमिली ड्रामा भी बढ़ने वाला है. इसके साथ ही सीक्वल में बॉबी के होने पर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'एनिमल पार्क' में बॉबी का किरदार फिर से लौटने वाला है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'रणबीर के साथ, बॉबी भी फिल्म की बड़ी यूएसपी थे. उनका किरदार, पार्ट 1 के अंत में मर जरूर गया, लेकिन प्रोड्यूसर्स उसे दोबारा लेकर आना चाहते हैं. 

बॉबी ने सीक्वल पर क्या कहा 
बीते दिनों एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने 'एनिमल पार्क' के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जब हम एनिमल शूट कर रहे थे, तो एक हाइपोथेटिकल तरीके से सीक्वल के बारे में बात किया करते थे.; कि सीक्वल बना तो कैसा होगा. मेरा कैरेक्टर किस तरह उसका हिस्सा हो सकता है, वगैरह. मुझे भी फिलहाल उतना ही पता है जितना आपको. लेकिन मैं मुझे इतना पता है कि जब फ्रैंचाइजी में किरदार पॉपुलर हो जाते हैं, तो उनके मरने के बाद भी उन्हें वापस ले आते हैं.'

Advertisement

कहानी के हिसाब से देखें तो बॉबी की वापसी का एक तरीका जरूर नजर आता है. रणबीर से भिड़ने से पहले, बॉबी का किरदार अबरार क्या कर रहा था ये सीक्वल का हिस्सा हो सकता है. यानी अगर 'एनिमल पार्क' की कहानी फ़्लैशबैक में जाती है तो यकीनन बॉबी का किरदार लौट सकता है. अब मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं, ये तो वही बेहतर बता सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement