बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे Bobby Deol, बोले- लव स्टोरी है, सबको पसंद आएगी

बॉबी देओल ने कहा कि जब आप दूसरों को किरदारों में देखते हैं तो आप एन्जॉय करते हैं. और सोचने लगते हैं कि आखिर आपसे इस तरह के रोल्स को करने को लेकर कोई क्यों नहीं पूछता है. मैं कोशिश कर रहा हूं, जिससे लोग मेरे पास अलग तरह के रोल्स लेकर आएं, जिनमें मैं दिलचस्पी दिखा सकूं.

Advertisement
बॉबी देओल बॉबी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' से सभी को इंप्रेस करने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) अब ऑनस्क्रीन कुछ नए रोल्स को लेकर प्लेफुल होना चाहते हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही एक लव स्टोरी फिल्म में नजर आएंगे. रोमांटिक हीरो का रोल अदा करने का उनका बहुत मन है. वह बस इंताजर कर रहे हैं तो एक अच्छी स्क्रिप्ट का. 

Advertisement

बॉबी ने रखी अपनी बात
न्यूज पोर्टल संग बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, "मैं अलग तरह के रोल्स करना चाहता हूं. अबतक जितने भी सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे हैं, उसमें उन्होंने केवल एक ही तरह के रोल निभाए हैं. इसमें चार्मिंग, गुड लुकिंग और अमीर दिखने वाले रोल्स ही मैंने किए हैं. एक समय ऐसा आया जब मैं इन रोल्स से थक गया, क्योंकि हर कोई अपनी लाइफ में कुछ नया करने की चाह रखता है. उम्र के भी मैं उस पड़ाव पर पहुंच चुका हूं, जहां मैं खुद को भी बाकी एक्टर्स की तरह कुछ अलग-अलग किस्म के रोल्स करते देखता हूं."

बॉबी देओल ने आगे कहा कि जब आप दूसरों को किरदारों में देखते हैं तो आप एन्जॉय करते हैं. और सोचने लगते हैं कि आखिर आपसे इस तरह के रोल्स को करने को लेकर कोई क्यों नहीं पूछता है. मैं कोशिश कर रहा हूं, जिससे लोग मेरे पास अलग तरह के रोल्स लेकर आएं, जिनमें मैं दिलचस्पी दिखा सकूं. अलग तरह के रोल निभाने में मजा है, चैलेंजिंग होते हैं और आपके कम्फर्ट जोन से परे भी होते हैं. इनमें आप कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखते हैं. 

Advertisement

बॉबी देओल ने कहा कि मैं एक ही तरह के रोल करके बोर हो चुका हूं. मैं अपने हर किरदार में अब अलग तरह का चार्म देखता हूं. ऑडियन्स से भी मैं उम्मीद करता हूं कि वह मुझमें वही पुराने वाला बॉबी देखें और उस रोल में कुछ अलग भी मेरे अंदर देखें. मैं जल्द ही एक लव स्टोरी में नजर आने वाला हूं. हालांकि, मैं बस इंतजार कर रहा हूं तो अच्छी और अलग स्क्रिप्ट की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement