Bipasha Basu ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

बिपाशा बसू मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज कन्फर्म की है. पति करण संग फोटोशूट में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. अब बिपाशा बसू ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
बिपाशा बसू बिपाशा बसू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Bipasha Basu latest video: एक्ट्रेस बिपाशा बसू (Bipasha Basu) लाइफ में अभी प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही बिपाशा बसू ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. साथ में करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे थे. बिपाशा और करण दोनों के ही जीवन में जल्द ही नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है, यह बात सुनकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अब एक बार फिर बिपाशा बसू ने सभी को इंप्रेस कर दिया है. एक्ट्रेस ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

बिपाशा ने शेयर किया वीडियो
बिपाशा बसू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. जो ब्लैक बॉडी फिटेड ड्रेस बिपाशा बसू ने पहनी हुई है, वह ट्रांसपेरेंट है. खुले, घने, लंबे बाल, चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और फिटेड ड्रेस में बिपाशा बसू बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ ही बिपाशा बसू ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और गले में चोकर नेकपीस पहना है जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. 

वीडियो में बिपाशा बसू कहती सुनी जा सकती है, "आपका बेबी मेरे बेली में है." बैकग्राउंड में इसी चीज को रिपीट करते हुए एक महिला भी बोलती सुनी जा सकती हैं. बिपाशा बसू के इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. हर कोई अपने आने वाले नन्हे मेहमान की खुशी मना रहा है. पति करण सिंह ग्रोवर ने कॉमेंट कर लिखा है, "हां देखो, मेरा बेबी तुम्हारी बेली में हैं." इसके अलावा एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी बिपाशा बसू पर प्यार लुटाया है. दीया मिर्जा और आर माधवन ने भी बेहद क्यूट कॉमेंट किया है. 

Advertisement

बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर ने जो प्रेग्नेंसी की न्यूज कन्फर्म करते हुए पोस्ट शेयर की थी, उसके कैप्शन में लिखा था कि एक नया टाइम, नया फेज. एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक नया शेड जोड़ दिया है. यह पहले से भी ज्यादा कम्प्लीट कर रहा है. हमने अलग-अलग अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी और फिर हम दोनों एक दूसरे से मिले और तब से हम साथ हैं. सिर्फ दो लोगों के लिए इतना प्यार बहुत ज्यादा है. यह हमें अनफेयर लगता है, इसलिए जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारा बेबी जल्द ही हमें ज्वॉइन करने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement