एक्ट‍िंग का हुनर भी दिखा चुके हैं बिग बॉस, इन पॉपुलर सीरीज में किया काम

क्या आप जानते है बिग बॉस शो में बिग बॉस की आवाज में बोलने वाले शख्स आखिर हैं कौन? इतनी दमदार और बुलंद आवाज में बोलने वाले और कोई नही ब्लकि फैमिली मेन में अजीत की भूमिका निभाने वाले विजय विक्रम सिंह हैं.

Advertisement
बिग बॉस नैरेटर से फैमिली मैन तक पहुंचने वाले यह शख्स आखिर हैं कौन बिग बॉस नैरेटर से फैमिली मैन तक पहुंचने वाले यह शख्स आखिर हैं कौन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • बिग बॉस रहा ट्रर्निग पौइंट
  • पहले करते थे प्राईवेट नौकरी
  • बिग बॉस से आए फैमिली मैन में

कई सालों से दर्शक बिग बॉस देखते और बिग बॉस को सुनते भी आए है, लेकिन यह सिर्फ कुछ ही लोगों को पता है कि बिग बॉस नैरेटर की यह दमादार और बुलंद आवाज विजय विक्रम सिंह की है. बता दें कि विजय विक्रम सिंह एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं. जिनकी आवाज पिछले 10 सालों से बिग बॉस में चलती आई है. इतनी अच्छी आवाज के साथ साथ विक्रम को एक्टिंग का हुनर भी मिला हुआ है. सुपरहिट हुई सीरीज फैमिली मैन  में अजीत की भूमिका निभाकर विजय ने अपनी एक्टिंग का शानदार प्रर्दशन किया है. 

Advertisement

वॉयस आर्टिस्ट से एक्टर तक के सफर पर कैसे पहुंचे विक्रम

इंडस्ट्री में आने के बाद विजय विक्रम सिंह की आवाज को लेकर उन्हें काफी सराहा गया जिसके चलते उन्हें फैमिली मैन 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. बता दें कि विक्रम ने कई छोटे छोटे थिएटर से काम सीखा हुआ है. और अब स्पेशल ओपीएस 1.5 में हिम्मत सिंह के साथ विजय विक्रम सिंह भी नजर आ रहे हैं. वैसे मिला मैन मे विजय विक्रम सिंह को अपनी एक्टिंग को लेकर काफी प्रशंसा मिली थी.

Rajkumar Rao-Patralekha Wedding: दुल्हन बनीं पत्रलेखा की मांग में राजकुमार ने भरा सिंदूर, देखें शादी की पहली तस्वीर 

 विजय विक्रम सिंह के करियर का टर्न‍िंंग प्वाइंट

दरअसल विक्रम सिंह की आवाज में शुरुआत से ही जादू था, उनके एक दोस्त ने एक बार सुझाया कि आपको वॉयस आर्टिस्ट बन जाना चाहिए. शुरूआत में उन्होनें कई कंपनियों में काम किया लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपने हुनर की बागडोर को पकड़ा. छोटी जगह काम करते करते एक दिन उन्हें रेडियो में काम मिला. अपनी शुरुआत बयां करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने अपना वॉयस-ओवर करियर 2009 में शुरू किया था. उन्होनें बताया कि 2010 में ऑडिशन के लिए एक मेल आया, अगले दो दिन में इंटरव्यू था और यह उनका सबसे बड़ा टर्निग प्वाइंट था.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement