कंगना ने माना वो ड्रग एडिक्ट थीं फिर उन्हें समन क्यों नहीं?: अर्शी खान

अर्शी खान ने कहा कि कंगना रनौत ने खुलेआम स्वीकार किया है वे ड्रग एडिक्ट थीं और उन्होंने बॉलीवुड के टॉप लोगों के साथ ड्रग किया है. आखिर उन्हें समन क्यों नहीं भेजा जा रहा है या उनसे सवाल जवाब क्यों नहीं हो रहे हैं? उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने कौन से ड्रग्स लिए और किसने उन्हें ये उपलब्ध कराया?

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के चलते दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसी बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ हो चुकी है. एनसीबी द्वारा इस पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का मानना है कि सुशांत के केस को प्राथमिकता मिलनी बंद हो चुकी है वही कई यूजर्स का ये भी मानना है कि इससे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को खत्म करने में मदद मिलेगी. बिग बॉस में नजर आ चुकीं मॉडल अर्शी खान का हालांकि मानना है कि अगर बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ हो रही है तो कंगना रनौत से भी होनी चाहिए. 

Advertisement

अर्शी ने ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में कहा- कंगना रनौत ने खुलेआम स्वीकार किया है वे ड्रग एडिक्ट थीं और उन्होंने बॉलीवुड के टॉप लोगों के साथ ड्रग किया है. आखिर उन्हें समन क्यों नहीं भेजा जा रहा है या उनसे सवाल जवाब क्यों नहीं हो रहे हैं? उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने कौन से ड्रग्स लिए और किसने उन्हें ये उपलब्ध कराया? दीपिका की चैट भी 2017 की हैं. कंगना ने भी कुछ समय पहले अपने ड्रग एडिक्ट होने की बात कही है. अगर दीपिका भी कहें कि वे भी एक दौर में ड्रग एडिक्ट थीं और अब नहीं तो क्या उनकी जांच नहीं होगी? 

इंडस्ट्री सुनिश्चित करे कि शूटिंग से पहले ड्रग्स टेस्ट हो: अर्शी

अर्शी ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री को ड्रग्स के खात्मे के लिए कड़े उपाय करने चाहिए. अर्शी ने कहा कि एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री को शूटिंग से पहले ड्रग्स टेस्ट देना चाहिए. इसमें मेन स्टार कास्ट से लेकर प्रोडक्शन यूनिट, स्पॉटबॉय जैसे लोगों को भी इस टेस्ट से गुजरना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे हमारे पास फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है वैसे ही एक ड्रग कमिटी होनी चाहिए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स फ्री हो.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement