'मुझे बेडरूम में ले जाकर छुआ', फेमस डायरेक्टर पर एक्ट्रेस ने लगाए दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप

मित्रा ने मीडिया से बात करते हुए साल 2009 में हुए इस वाकये को बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म के सिलसिले में रंजीत से उनके घर पर मुलाकात की थी, जहां उन्हें निर्देशक का बर्ताव ठीक नहीं लगा था. मित्रा ने बताया कि फिल्म की कहानी पर रंजीत से बात करते हुए उन्हें असहज महसूस हुआ था.

Advertisement
बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा, मलयालम डायरेक्टर रंजीत बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा, मलयालम डायरेक्टर रंजीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने के बाद से सिनेमा जगत में हलचल मची हुई है. इस रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई कलाकार निशाने पर आ गए हैं. इस बीच बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने अपनी आपबीती सुनाई है. एक्ट्रेस ने फेमस मलयालम डायरेक्टर और सरकारी द्वारा चलाई जा रही केरल चलचित्र अकादमी के चेयरपर्सन रंजीत पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

Advertisement

श्रीलेखा मित्रा ने लगाए बड़े आरोप

मित्रा ने मीडिया से बात करते हुए साल 2009 में हुए इस वाकये को बताया. ये रंजीत की फिल्म Paleri Manikyam: Oru Pathirakolapathakathinte Katha के दौरान हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म के सिलसिले में रंजीत से उनके घर पर मुलाकात की थी, जहां उन्हें निर्देशक का बर्ताव ठीक नहीं लगा था. मित्रा ने बताया कि फिल्म की कहानी पर रंजीत से बात करते हुए उन्हें असहज महसूस हुआ था.

श्रीलेखा मित्रा ने बताया कि रंजीत से उनकी मुलाकात उनके घर पर हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो कॉल पर थे. वहां बहुत लोग थे. वो एक सिनेमैटोग्राफर से फोन पर बात कर रहे थे जिनके साथ मैंने काम किया है. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उससे (सिनेमैटोग्राफर) से बात करना चाहती और फिर मुझे दूसरे कमरे में ले गए.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि रंजीत उन्हें बेडरूम में लेकर गए थे. उन्होंने कहा, 'उस बेडरूम में अंधेरा था और वहां एक बालकनी थी. जब मैं फोन पर सिनेमैटोग्राफर से बात कर रही थी तो वो (रंजीत) मेरे बगल में खड़े थे. वो मेरी चूड़ियों से खेल रहे थे और मेरी स्किन को छू रहे थे. महिलाओं के अंदर सिक्स्थ सेंस होता है. मुझे असहज महसूस हो रहा था. लेकिन मैंने सोचा शायद ये मेरी ही सोच है. मैंने सोचा शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं और वो बस मेरी चूड़ियां देखना चाहते हैं. मुझे उनके साथ अच्छा नहीं लग रहा था. कमरे में अंधेरा था. उन्हें समझ आ गया कि मैं रिएक्शन नहीं दे रही हूं और अपना हाथ नहीं हटा रही हूं, तो उन्होंने मेरे बालों और गर्दन के साथ खेलने की कोशिश की. तब मैं कमरे से बाहर आ गई. मैं शॉक नहीं थी. मुझे पता है इंडस्ट्री में कैसे काम होता है. यहां अच्छे और बुरे दोनों लोग हैं.'

डायरेक्टर रंजीत ने दिया जवाब

श्रीलेखा के इन आरोपों को रंजीत ने सिरे से खारिज कर दिया है. रंजीत ने कहा कि श्रीलेखा उनके पास फिल्म के ऑडिशन के लिए आई थीं. उन्होंने कहा, 'फिल्ममेकर शंकर रामाकृष्णन और अन्य लोग उस फ्लैट में मौजूद थे. ये कथित वाकया वहां नहीं घटा. उनकी परफॉरमेंस हमें पसंद नहीं आई थी और ये बात उन्हें साफ कर दी गई थी. इस वक्त इस विवाद को उठाने उनकी साजिश है. अगर वो मेरे खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी तो उन्हें उसका वैसा ही जवाब मिलेगा.'  

Advertisement

उठाए जाएंगे बड़े कदम

श्रीलेखा मित्रा के आरोपों पर केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन का कहना है कि राज्य सरकार गलत काम करने वाले किसी भी इंसान का बचाव नहीं करेंगी. रंजीत के खिलाफ आरोप साबित हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महज आरोपों के आधार पर ही केस दर्ज नहीं किया जा सकता है. वहीं, केरल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पी सतीदेवी ने कहा कि अगर आरोप साबित हो गया तो रंजीत को केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement