हिंदी और पंजाबी म्यूजिक की धुन पर थिरकने वाली, उत्तर भारतीय ऑडियंस के साथ बीच-बीच में ऐसा होता रहता है कि कोई रीजनल गाना निकलकर आता है और उनकी प्लेलिस्ट में पैठ बना लेता है.
भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' ऐसा ही एक गाना था, जिसपर भोजपुरी-भाषियों को थोड़ी टेढ़ी नजर से देखने वाले हरियाणवी, मराठी, पंजाबी और राजस्थानी लोगों ने भी शादियों में खूब डांस किया है. और इस गाने की बदौलत, इंडिया की बहुत बड़ी संगीत प्रेमी जनता ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को पहचाना.
इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद अक्सर लोग पवन सिंह के गानों के यूट्यूब पर कमेंट करने लगे थे कि बॉलीवुड को भी उनकी आवाज गानों में यूज करनी चाहिए. तो जनता की ये तमन्ना पूरी हो गई है और श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' में पवन सिंह का गाना 'आई नहीं' धमाल मचाने लगा है. ये गाना यूट्यूब की 'म्यूजिक' कैटेगरी में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
पवन सिंह से पहले भी भोजपुरी सिंगर्स की आवाज ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं. आइए आपको बताते हैं भोजपुरी सिंगर्स के गाए बॉलीवुड गाने...
शारदा सिन्हा
पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा, भोजपुरी संगीत में एक लेजेंड का दर्जा रखती हैं. भोजपुरी लोकगीतों की आइकॉन शारदा सिन्हा ने जब फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (1994) में 'कहे तोसे सजना' गाया था, तो सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाई थीं.
इसके करीब दो दशक बाद फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में जब उन्होंने 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' गाया तो एक बार फिर ये गाना जबरदस्त पॉपुलर हुआ. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म 'चार फुटिया छोकरे' में भी दो गाने गाए हैं.
मनोज तिवारी
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की बात, मनोज तिवारी के गाए गीत 'जिया ही बिहार के लाला' के बिना पूरी ही नहीं हो सकती. ये गाना एक तरह से अनुराग कश्यप की फिल्म का टाइटल गीत था और ये इस कदर पॉपुलर हुआ कि इसे बिहारी स्पिरिट का अनऑफिशियल एंथम कहा जा सकता है.
हाल ही में अमेजन प्राइम की बेहद पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन में एक बार फिर ने मनोज की आवाज ने भौकाल ही जमा दिया. इस सीरीज में उनका गाया 'हिंद के सितारा' लोगों ने जमकर सुना.
मालिनी अवस्थी
भोजपुरी और अवधी के लोकगीत संसार में मालिनी अवस्थी भी आइकॉन का दर्जा रखती हैं. पद्म श्री से सम्मानित मालिनी ने सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म 'एजेंट विनोद' में 'दिल मेरा मुफ्त का' गाया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ. उन्होंने 'दम लगा के हईशा', 'चार फुटिया छोकरे' और 'बम बम भोले' में भी गाने गाए हैं.
कल्पना पटवारी
भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में कल्पना एक बहुत पॉपुलर और बड़ा नाम हैं. अपनी अलग आवाज के लिए पहचानी जाने वालीं कल्पना ने फिल्म 'आर राजकुमार' में 'गंदी बात' गाने में आवाज दी थी. उन्होंने विद्या बालन स्टारर 'बेगम जान' में 'ओ रे कहारों' नाम का एक बहुत खूबसूरत गीत गाया है और 'खट्टा मीठा', 'रनिंग शादी' जैसी फिल्मों में भी आवाज दी है.
खेसारी लाल यादव
क्या आपको पता है कि पॉपुलर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव भी बॉलीवुड फिल्म में गाना गा चुके हैं?
खेसारी ने 2014 में आई फिल्म 'कोयलांचल' में 'ए के 47' नाम का एक गाना गाया था. विनोद खन्ना और सुनील शेट्टी स्टारर ये फिल्म बिहार के माफिया पर बेस्ड थी.
aajtak.in